बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: मिक्सर मशीन के नीचे दबकर बुजुर्ग मौत, चालक फरार

जमुई जिले में मिक्सर मशीन के नीचे दबकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई. घंटों मशक्कत करने के बाद पुलिस ने शव को निकाला. मिक्सर मशीन का चालक मौके स्थल से फरार हो गया था.

जमुई
जमुई

By

Published : Apr 11, 2021, 8:43 PM IST

जमुई: झाझा-गिद्वौर एनएच-333 पर दादपुर के पास रास्ते से गुजर रहे एक बुजुर्ग पर मिक्सर मशीन पलट जाने से मौत हो गई. मशीन के नीचे दब जाने के कारण बुजुर्ग ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान पूर्वी चंपारण जिला चिरिया गोला पकरिया दर्जी टोला निवासी 65 वर्षीय शाहबजान मियां के रूप में हुई. जो केशोपुर में ही मकान बनाकर रह रहा था. बताया जाता कि मृतक झाड़फूंक किया करता था.

ये भी पढ़ें-जमुई: कोरोना गाइड लाइन का पालन कराने को लेकर प्रशासन हुआ सख्त

हादसे में बुजुर्ग की मौत
वहीं, रविवार को करीब 5 बजे बेटे के बने नये मकान के पास चाय की दुकान से चाय पीकर अपने पुराने मकान जा रहा था. तभी विपरित दिशा से आ रही एक मिक्सर मशीन अनियंत्रित हो गया और बुजुर्ग के ऊपर जा गिरा. जिससे बुजुर्ग ने मिक्सर मशीन के नीचे दबकर दम तोड़ दिया.

पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने हो हल्ला किया और तुरंत इस बात की जानकारी झाझा थाने को दे दी. जिसके बाद एसएचओ श्रीकांत कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और जेसीबी के माध्यम से मिक्सर मशीन को उठाने की कोशिश की गयी. लेकिन जेसीबी ने मिक्सर मशीन उठाने में असफल रही.

ये भी पढ़ें-जमुई में जाम से जनता करती रही त्राहिमाम, एम्बुलेंस भी जाम में घंटों फंसी रही

मिक्सर मशीन चालक फरार
काफी मशक्कत करने के बाद पुलिस ने शव को किसी तरह से बाहर निकाला. वहीं, परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजा देने की मांग करने लगे. काफी समझाने बुझाने के बाद किसी तरह पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये जमुई भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गयी. वहीं, मिक्सर मशीन का चालक मौके स्थल से फरार हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details