जमुई: बिहार के जमुई में वज्रपात के दौरान एक बुजुर्ग की मौत से कोहराम मच गया गया है. घर से बाजार के जाने के लिए साइकिल से बुजुर्ग निकले थे. इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. घटना जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत डढ़वा पंचायत के करहरीटांड़ गांव की है.
Jamui New: वज्रपात की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, परिवार में मचा कोहराम - lightning in Jamui
बिहार में मौसम ने करवट ली है. आंधी बारिश और वज्रपात से भारी नुकसान हुआ है. जमुई में वज्रपात के कारण एक बुजुर्ग की मौत हो गई है. वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. सतर्क रहने की अपील भी की गई है.
![Jamui New: वज्रपात की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, परिवार में मचा कोहराम Elderly died due to lightning in Jamui](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1200-675-18335954-thumbnail-16x9-llll.jpg)
वज्रपात से बुजुर्ग की मौत: करहरीटांड़ गांव के समीप वज्रपात के चपेट में आने से बुजुर्गी की मौत घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान डढ़वा गांव निवासी सुखदेव यादव के रूप में की गई है. मिली जानकारी के अनुसार सुखदेव यादव अपने घर से माधोपुर बाजार हटिया आ रहे थे कुछ खरीददारी करने. इसी दौरान करहरीटांड़ गांव के समीप वज्रपात की चपेट में आ गए. वहीं मौत की खबर मिलते ही मृतक सुखदेव यादव के परिजनों में मातम छा गया है. घटना की सूचना मिलते ही चंद्रमंडीह पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
रहिए सावधान: बिहार में अभी मौसम से लोगों को और परेशानी उठानी पड़ सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक 25 अप्रैल यानी कि मंगलवार तक कई जिलों में आंधी तूफान के साथ तेज बारिष की भी चेतावनी दी गई है. जमुई के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं बिहार के कुछ जिलों के लिए 25 से 27 अप्रैल तक की चेतावनी दी गई है. इसमें पटना,भोजपुर, बक्सर, अरवल, जहानाबाद आदि शामिल हैं. कुल मिलाकर फिलहाल लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले.