बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरवाजा खटखटा कर घर में घुसे लुटेरे.. बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाकर लूटा.. फिर पीट-पीटकर हत्या - जमुई क्राइम न्यूज

जमुई के झाझा में बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाकर लुटेरों ने लूट लिया. इस दौरान बदमाशों ने बुजुर्ग को इतना पीटा कि उनकी मौत हो गई. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है. लेकिन इस घटना ने सभी को दहशत से भर दिया है. बुजुर्ग दंपति के घर बंधक बनाकर लूट फिर पीट पीटकर पति की हत्या कर दी

जमुई न्यूज
जमुई न्यूज

By

Published : Oct 14, 2021, 3:46 PM IST

Updated : Oct 15, 2021, 11:25 AM IST

जमुई: बिहार के जमुई जिले के झाझा (Jhajha) में बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. नकाबपोश लुटेरे रात में रिटायर्ड बुजुर्ग के घर में घुस गए और जमकर लूटपाट की. इस दौरान बुजुर्ग की पिटाई से मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- कैदियों ने बनियान पर लिखी जमुई कारा में फैली बदहाली की दास्तां, कहा- धमकाते हैं अधिकारी

दरअसल, झाझा के धमना गांव में अज्ञात बदमाश स्वास्थ्य विभाग से रिटायर्ड बुजुर्ग के घर पहुंचे और रात में दरवाजा खटखटाने लगे. दरवाजा खुलवाकर लुटेरे घर में दाखिल हुए और तुरंत ही उन्होंने बुजुर्ग दंपति को बंधक बना लिया. घर में सीसीटीवी कहां लगा है इसकी जानकारी ली. फिर बुजुर्ग देवेन्द्र रावत को एक कमरे में ले जाकर खूब पीटा. इधर उनकी पत्नी की आंखों पर पट्टी बांधकर सीढ़ी के पास बैठा दिया. बदमाशों ने बुजुर्ग को इतना पीटा की उनकी मौत हो गई.

6 साल पहले ही बुजुर्ग देवेन्द्र रावत स्वास्थ्य विभाग से रिटायर हुए थे. अपनी पत्नी के साथ झाझा के धमना गांव में रहते थे. इनके तीन बेटे हैं तीनों बेटे अलग-अलग प्रदेशों में रहते हैं. छोटा बेटा और इकलौती बेटी पटना में रहकर जॉब करती है. मृतक की पत्नी ने बताया कि बदमाश हथियार के साथ घर में घुसे थे. पूरी रात उन्होंने तांडव किया. बदमाशों के जाने के बाद किसी तरह से हाथ खोलकर आंख से पट्टी हटाई तो देखा कि आंगन में उनके पति मृत पड़े हैं.

'मेरे पति की पीट-पीटकर मार डाला. घर का कीमती सामान लूट लिया. घर की आलमारी तोड़ दी, दो बड़ा बक्सा, एक छोटा बक्सा भी तोड़कर रखे कीमती सामान निकाल लिया. घर में 1 लाख रुपए से ऊपर की नकदी रखी थी. दो लाख के ऊपर के गहने थे. 4 मोबाइल और तीन एलईडी टीवी. बाइक और चारपहिया वाहन की चाबी, एटीएम और कई जरूरी कागजात सब ले गए.'- शकुन्तला देवी, मृतक की पत्नी

'मुझे जैसे ही सूचना मिली तो मैं पटना से अपने घर पहुंची वहां आकर देखा तो पिताजी मृत पड़े हुए हैं और घर के सभी कमरों से कीमती सामान गायब हैं'-श्वेता कुमारी, मृतक की बेटी

वारदात की जानकारी पुलिस को रात 2.30 बजे मिली. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश शरण, एसआई वीरभद्र सिंह. एएसआी दिलीप चौधरी दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. मृतक की पत्नी ने पूछताछ में पूरा घटनाक्रम बताया. बाद में शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


'अपराधियों ने लूटपाट कर हत्या की घटना को अंजाम दिया. परिजनों ने चार लोगों के बारे में जानकारी दी है. फिलहाल पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर तीव्र गति से काम कर रही है.'- रविशंकर प्रसाद, झाझा एसडीपीओ

इस घटना के बाद से झाझा में सभी दहशत में हैं, खासकर अकेले रहने वाले बुजुर्ग. इन चोरों के निशाने पर ऐसे ही घर हैं. पुलिस ने जल्द ही इनके कातिलों का पता नहीं लगाया तो ये लुटेरे ऐसी ही घटना को अंजाम देते रहेंगे.

Last Updated : Oct 15, 2021, 11:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details