जमुई: जिले में शनिवार को 8 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिला स्वास्थ्य विभाग ने उस इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया है. वहीं कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 76 तक पहुंच गया है. बता दें कुछ दिन पहले सदर थाने के पास स्थित मछली विक्रेता कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद पॉजिटिव मरीज को गिद्धौर प्रखंड स्थित कोरोना केयर सेंटर में भर्ती करा दिया गया था.
इलाके को किया गया सील
मछली विक्रेता के आस-पास रहने वाले परिजनों के सैंपल को जांच के लिए पटना भेजा गया था. जिसकी रिपोर्ट शनिवार की दोपहर में आयी है. जिसमें आठ लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. इसमें 7 मछली विक्रेता से संपर्क रखने वाले बताए जाते हैं. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. सैयद नौशाद अहमद ने बताया कि 7 कोरोना पॉजिटिव शहर के भछियार मोहल्ले के बताए जा रहे हैं. जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भछियार मोहल्ले को पूरी तरह सील कर दिया है. ताकि इसके संपर्क में अन्य कोई ना आ पाएं. साथ ही एक मेडिकल टीम को भेजा गया है.