बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में DPO पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप, खाना बनाने घर आती थी महिला - Case of molestation with woman in Jamui

जमुई में महिला से दुष्कर्म के प्रयास का मामला (Case of molestation with woman in Jamui ) सामने आया है. महिला ने शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रमा पदाधिकारी स्थापना पर आरोप लगाया है. पीड़िता ने डीपीओ के खिलाफ न्यायालय में किया परिवाद दायर किया है. पढ़ें पूरी खबर..

जमुई में महिला से दुष्कर्म के प्रयास का मामला
जमुई में महिला से दुष्कर्म के प्रयास का मामला

By

Published : Jan 6, 2023, 3:57 PM IST

जमुईः बिहार के जमुई में शिक्षा विभाग के एक पदाधिकारी पर महिला ने दुष्कर्म की कोशिश करने का गंभीर आरोप (Education Department DPO accused of molestation) लगाया है. शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना शिवकुमार शर्मा पर महिला ने दुष्कर्म का प्रयास का आरोप लगाते हुए व्यवहार न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराया है. इसके अलावा भी महिला ने पदाधिकारी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इस मामले की चर्चा पूरे शहर में हो रही है. इसके साथ ही शिक्षा विभाग चर्चा का विषय बन गया है.

ये भी पढ़ेंःजमुई में दबंग युवक ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, 24 घंटे में पुलिस ने किया गिरफ्तार

महिला डीपीओ के घर खाना बनाने का काम करती थीः मिली जानकारी के अनुसार महिला डीपीओ साहब के यहां खाना बनाने आती थी. नगर परिषद क्षेत्र की एक महिला ने अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम के समक्ष परिवाद दायर करते हुए बताया कि कुछ दिन पूर्व डीपीओ स्थापना शिवकुमार शर्मा से उनकी मुलाकात सरकारी बस डिपो के पास हुई थी. इस दौरान उन्होंने खुद को डीपीओ बता कर अपने आवास पर खाना बनाने के लिए कहा था. इसके एवज में पैसा देने की बात कही गई थी, लेकिन महिला खाना बनाने के लिए तैयार नहीं हुई. फिर डीपीओ साहब ने उसके बेटे को कार्यालय में काम दिलवाने का प्रालोभन दिया. उसके बाद महिला उनके आवास में खाना बनाने लगी.

बेटे की नौकरी लगाने का प्रलोभन देकर महिला से घर पर खाना बनवाता थाः महिला ने बताया कि इस दौरान जब वह खाना बना कर घर जा रही थी तो अचानक डीपीओ स्थापना शिवकुमार शर्मा ने महिला को पकड़ लिया गया और जबरदस्ती करने का दबाव बनाने लगे. जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसे पकड़कर कमरे की तरफ खींचने लगे. उसके बाद महिला ने हल्ला किया तब कुछ लोग आए और महिला दुष्कर्म का शिकार होने से बच गई. ऐसा पीड़ित महिला का आरोप है.

"डीपीओ ने मेरे बेटे को नौकरी का प्रलोभन देकर मुझे अपने यहां खाना बनाने के लिए राजी किया था. एक दिन खाना बनाने के दौरान मुझसे जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगे. शोर मचाने पर लोग जुटे, तब मेरी अस्मत बच पाई"- पीड़िता

डीपीओ ने आरोप को बताया बेबुनियादः मामले की शिकायत लेकर महिला एससी-एसटी थाना भी गई थी, लेकिन थानाध्यक्ष के नहीं रहने के बाद उन्होंने कोर्ट में परिवाद दायर कराया. वहीं, इस संबंध में डीपीओ स्थापना शिवकुमार शर्मा ने बताया कि ऐसी कोई भी बात नहीं हुई है. उनके ऊपर लगाया गया आरोप बेबुनियाद और झूठा है. उन्हें साजिश के तहत बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. अब मामला जांच का विषय है. जांच के बाद ही हकीकत सामने आएगी और झूठ पर से पर्दा उठेगा.

"ऐसी कोई भी बात नहीं हुई है. मेरे ऊपर लगाया गया आरोप बेबुनियाद और झूठा है. मुझे साजिश के तहत बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. मामले की जांच के बाद झूठ के ऊपर से पर्दा उठ जाएगा" -शिव कुमार शर्मा, डीपीओ


ABOUT THE AUTHOR

...view details