जमुई:नक्सलियों और नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म करने के लिए पुलिस अब नक्सलियों की आर्थिक इनकम पर हमला करने की तैयारी में जुट चुकी है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने ईडी को संपत्ति और परिजनों की सारी जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि शीर्ष नक्सली नेता अरविंद यादव उर्फ अविनाश, प्रवेश दा उर्फ अनूज सोरेन और पिंटू राणा नक्सलियों के परिजनों की संपत्ति को ईडी जब्त करने की तैयारी की जा रही है.
रिश्तेदारों की भी जब्त होगी संपत्ति
बताया जाता है कि भाकपा माओवादी के आधा दर्जन से अधिक नक्सली सदस्य और केंद्रीय कमेटी के सदस्य जो मूल रूप से इसी इलाके में रहने वाले हैं. उनकी और उनके रिश्तेदारों की संपत्ति को जब्त की जाएगी. इसको लेकर जमुई की पुलिस ने ईडी को सारी जानकारियां दे दी है.
ईडी को दी गई जानकारियां
नक्सली प्रवक्ता अरविंद यादव उर्फ अविनाश दा करोड़ों का मालिक है. अरविंद यादव के घर सोनो प्रखंड के अगहरा सहित उनकी पत्नी, ससुर, साले सहित उन रिश्तेदारों की संपत्ति जो पश्चिम बंगाल के आसनसोल, पंजाब, दुर्गापुर, दुमका, लखीसराय, मुंगेर के अलावा बनारस में फैली है. उस पर कार्रवाई की जाएगी.