जमुई(झाझा): जिले के झाझा प्रखंड कार्यालय परिसर में ई- रिक्शा चालक संघ ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व संघ के अध्यक्ष राजू यादव ने किया. इस दौरान ई रिक्शा चालक संघ ने जमकर नारेबाजी की.
जमुई: सात सूत्रीय मांगों को लेकर ई-रिक्शा चालक संघ ने किया प्रदर्शन
प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे अध्यक्ष ने बताया कि झाझा मे चलने वाले ई-रिक्शा से नगर पंचायत झाझा की ओर से दस से बीस रुपये टैक्स के नाम पर वसूली की जा रही है.
गलत ढंग से टैक्स लेने का जताया विरोध
प्रदर्शनकारी स्टेशन चौक से अपने ई-रिक्शा में विरोध प्रदर्शन का झंडा लगाकर मुख्य बाजार, पुरानी बाजार ,फांडी रोड, बस स्टैंड, सोहजाना होते हुए प्रखंड कार्यालय परिसर पहुंचे. यहां लोगों ने नगर पंचायत झाझा की ओर से गलत ढंग से टैक्स के नाम पर रुपये लिये जाने का विरोध जताया.
ई रिक्शा चालकों के साथ मारपीट
प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे अध्यक्ष ने बताया कि झाझा मे चलने वाले ई रिक्शा से नगर पंचायत झाझा की ओर से दस से बीस रुपये टैक्स के नाम पर वसूली की जा रही है. उन्होंने बताया कि बिहार मे कहीं भी ई रिक्शा चालकों से टैक्स नहीं लिया जा रहा है, लेकिन कार्यपालक ने इस बात को मानने से इंकार करते हुए अपना कानून लागू किया है. वहीं दो दिन पहले रुपये नहीं देने पर वसूली करने वाले लोगों ने ई रिक्शा चालकों के साथ मारपीट की.
ई-रिक्शा चालकों की मांगेंः
- नगर पंचायत ई-रिक्शा चालकों से टैक्स लेना बंद करे
- ई रिक्शा का स्टैंड बनाया जाए
- ई रिक्शा चालकों को पीएम आवास योजना का लाभ दिया जाए
- नगर पंचायत को नगर परिषद का दर्जा दिया जाए
- गरीब भूमिहीनों को वासगीत पर्चा दिया जाए
- झाझा में बस स्टैंड बनाया जाए