बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉक डाउन के कारण सब्जी विक्रेताओं के सामने ख़ड़ी हुई खाने की समस्या, सरकार से लगाई गुहार - bihar latest news

मो. लाडला ने बताया कि लॉक डाउन से पिछले कई दिनों से सब्जी मार्केट में खरीददार के नहीं आने के कारण उसकी सब्जियां बिल्कुल सड़ चुकी है. जिससे उसको 15 हजार से अधिक रुपये का नुकसान हुआ है.

eating
eating

By

Published : Apr 12, 2020, 5:27 PM IST

जमुईःजिले के थाने के पास स्थित सब्जी मार्केट में करीब प्रत्येक दिन 8 से 10 लाख रुपये का कारोबार होता था. पर लॉक डाउन के कारण सब्जी विक्रेताओं को इसके खरीददार नहीं मिल रहे है. जिस कारण इन लोगों की हजारों रुपये की सब्जी सड़ रही है. जिससे अब इनके परिवार वालों के बीच भोजन की समस्या उत्पन्न हो रही है. वहीं, विक्रेताओ ने राज्य व केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

सब्जी व्यापारियों को हो रही परेशानी
बता दे कि काफी तेजी से पूरी दुनिया मे फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण से जहां आज पूरा विश्व इसकी चपेट में आ गया है. वहीं, इसका असर भारत में भी काफी तेजी से फैल रहा है. जिस कारण भारत सरकार की ओर से इस जानलेवा बीमारी से बचने के लिए पूरे देश मे 21 दिनों तक लॉक डाउन लगाया गया है.

सड़कों पर पसरा सन्नाटा

हजारों रुपये की सड़ रही सब्जी
वहीं, इसके 19 वें दिन भी इसका असर जिले में साफ तौर पर देखने को मिला. इस बाबत सब्जी मंडी विक्रेता दीपू शाह मोहम्मद शमी सहित अन्य सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि इस लॉर डाउन के कारण पुलिस की मार के डर से एक भी खरीददार सब्जी मंडी में नहीं पहुंच रहे है. जिस कारण उन लोगों के लाखों रुपये की सब्जी यूं ही सड़ रहा है. अब उन लोगों के बीच भोजन की समस्या उत्पन्न हो गई है. जिसको लेकर उन लोगों ने राज्य एवं केंद्र सरकार से मांग करते हुए बताया कि सरकार जल्द से जल्द अब उन लोगों के बीच खाने-पीने की सामग्री की व्यवस्था करें. वहीं, सब्जी व्यवसायी मो. लाडला ने बताया कि लॉक डाउन से पिछले कई दिनों से सब्जी मार्केट में खरीदार के नहीं आने के कारण उसकी सब्जियां बिल्कुल सड़ चुकी है. जिससे उसको 15 हजार से अधिक रुपये का नुकसान हुआ है.

देखें पूरी रिपोर्ट

19 दिनों से हो रही सब्जी बर्बाद
बता दें कि लाडला ऐसा अकेला विक्रेता नहीं है. उनकी तरह कई सब्जी विक्रेता पिछले 19 दिनों से इसी तरह से सब्जी बर्बाद कर रहे हैं और उनका कहना है कि अब जो पूंजी लगाई गई थी. वह टूट गई है. नया माल लाने के लिए उन्हें 30 हजार रूपये अधिक जुटाना होगा जो अब मुश्किल से लग रहा है. साथ ही बताया कि इस लॉक डाउन के कारण पूरी सब्जी मंडी में 8 से 10 लाख रुपये की प्रत्येक दिन का नुकसान हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details