जमुई:जिले केचकाई थाना परिसर में डीएसपी सतीश चंद्र कुमार की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सीमावर्ती जिले के पुलिस अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई. इसमें चुनाव को शांतिपूर्ण, स्वच्छ और भयमुक्त वातावरण में कराने को लेकर चर्चा की गई.
जमुई: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर DSP ने थानाध्यक्षों के साथ की बैठक - डीएसपी की पुलिस अधिकारियों संग बैठक
जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर डीएसपी ने पुलिसकर्मियों के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने का निर्देश जारी किया.
डीएसपी ने की बैठक
बैठक में सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने थाना क्षेत्र के सक्रिय कुख्यात और फरारी अपराधियों की सूची तैयार करने के लिए निर्देश जारी किया गया. इसके साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए योजनाबद्ध और संयुक्त छापेमारी करने का निर्देश दिया गया. सीमावर्ती क्षेत्रों में थानाध्यक्षों को आपस में समन्वय बनाकर योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी करने का निर्देश दिया गया.
कई अधिकारी रहें उपस्थित
इस बैठक में भेलवाघाटी थाना प्रभारी मो. जलाउद्दीन खां, बेंगाबाद थाना के अवर निरीक्षक मो.शकील अहमद, जसीडीह थाना प्रभारी मनोज कुमार, चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, विश्वमोहन झा, देवकुमार सिंह, योगेंद्र यादव, अवर निरीक्षक नंदकिशोर शर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.