जमुई:बिहार के जमुई मेंशराब के साथ चालक गिरफ्तार (Driver Arrested with Alcohol in Jamui) हुआ है. जिले के सोना थाना की पुलिस ने गश्ती के दौरान 40 कार्टन विदेशी शराब के साथ ऑटो चालक को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार ऑटो चालक की पहचान धनबाद झारखंड के धनंजय कुमार यादव के रूप में की गई है. ऑटो चालक पुलिस को चकमा देने के लिए ऑटो में कुरकुरे और नूडल्स के बीच छुपा कर 40 कार्टन विदेशी शराब ला रहा था.
ये भी पढ़ें: देख लीजिए नीतीश जी.. जमुई में तो डिजिटल तराजू पर तौलकर शराब बेची जा रही है
कुरकुरे और नूडल्स के नीचे शराब:जानकारी के अनुसार जब्त शराब की बड़ी खेप झारखंड से चकाई होते हुए जिले के सिकंदरा क्षेत्र में ले जाया जा रहा था. इस मामले में सोनो थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि पुलिस गश्ती के दौरान जगड़ी मोड़ के एनएच 333 के पास ने संदेह के आधार पर वाहन चेकिंग करने पर एक ऑटो से 40 कार्टन में रखी करीब 360 लीटर शराब बरामद की गई. ऑटो में कुरकुरे और नूडल्स भरे हुए थे, जिसके नीचे छुपाकर विदेशी शराब ले जाया जा रहा था.