जमुई:बिहार के जमुई में दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना सिकंदरा थाना क्षेत्र के एक गांव की है. जहां सब्जी लाने जा रहे एक महिला के साथ दबंग युवक ने दुष्कर्म किया. घटना के बाद दबंग ने पीड़िता को धमकी दी कि यदि वह थाने में शिकायत करेगी तो उसे पूरे परिवार को जान से मार दिया जाएगा. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार की शाम सिकंदरा लछुआड़ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग करने लगे.
ये भी पढ़ें: जमुई: युवक ने विवाहित प्रेमिका के साथ किया दुष्कर्म, वीडियो बनाकर दी वायरल करने की धमकी
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम :पीड़ित ने बताया कि गुरुवार को जब वह सब्जी लाने के लिए जा रही थी तभी सिकंदरा थाना क्षेत्र के एक दबंग ने उसे अकेला जाते हुए देखा. दबंग ने उसे बांस के खेत की ओर खींच लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया. वही दबंग के साथ एक अन्य आरोपी भी था, लेकिन पीड़िता उसे पहचान नहीं पाई. इधर घटना की जानकारी के बाद सिकंदरा थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि पीड़ित द्वारा अब तक कोई आवेदन नहीं दिया गया. आवेदन दिया जाता है तो आवेदन के आधार पर पूरे मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.