जमुई: करोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और उसकी तैयारियों को लेकर डीएम धर्मेंद्र कुमार ने समीक्षा बैठक की. डीएम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास अधिकारी, अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी के साथ सुरक्षा को लेकर चर्चा की. उन्होंने कहा कि बिना आधार या बिना आधार लिंक के राशन कार्ड के डाटा के अपलोडिंग की स्थिति की गहन समीक्षा की जाए. जल्द से जल्द डाटा को इकट्ठा कर अपलोड किया जाए, ताकि राशन कार्ड धारियों को मिलने वाले लाभ सरकार की ओर भेजा जा सके.
जमुई: सभी सीमाओं को सील कर की जाए गहन जांच- डीएम - डीएम धर्मेंद्र कुमार
डीएम धर्मेंद्र कुमार ने सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि सीएससी केंद्रों पर चौकीदार या पुलिस की प्रतिनियुक्त की जाए. सभी प्रभारी शाम को गस्ती कर यह ध्यान दें कि कोई भी दुकान 6 बजे के पहले बंद हो जाए.
सील कर की जाए गहन जांच
डीएम ने बताया कि जिले के चारों ओर स्थित जिला कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.इसलिए जमुई के सभी सीमा को सील करते हुए गहन जांच की जाए. उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपनी सुरक्षा का भी ध्यान रखे और लॉक डाउन का अनुपालन करवाएं. सभी अधिकारी और कर्मचारी मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग करें. साथ ही कहा कि यदि कोई दुकानदार नियम का अनुपालन नहीं करता है तो उस दुकानदार पर कड़ी कार्रवाई की जाए.
6 बजे तक दुकानों को बंद करने का आदेश
डीएम ने सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि सीएससी केंद्रों पर चौकीदार या पुलिस की प्रतिनियुक्त की जाए. सभी थाना प्रभारी शाम को गस्ती करें और यह ध्यान दें कि कोई भी दुकान 6 बजे के पहले बंद हो जाए. इसका प्रचार-प्रसार माइकिंग से कराया जाए. उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति में सर्दी, खासी या जुकाम का लक्षण दिखाई दे तो कोरोना टेस्ट के लिए उसका सैंपल भेजा जाए.