बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: निर्वाचन कार्यालय में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज, DM ऑफिस सील - जमुई में कोरोना मरीज की संख्या

जमुई में निर्वाचन कार्यालय में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. जिसके बाद डीएम ऑफिस को सील कर दिया गया है. साथ ही कार्यालय के बाहर शिकायत पेटी लगायी गई है.

jamui
डीएम ऑफिस को किया गया सील

By

Published : Jul 13, 2020, 9:43 PM IST

जमुई: जिला निर्वाचन कार्यालय में कार्यरत एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद डीएम धर्मेंद्र कुमार के आदेश के बाद कार्यालय को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. साथ ही कर्मचारियों के अलावा अन्य लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं डीएम कार्यालय जाने वाले मुख्य गेट पर सुरक्षाकर्मी को तैनात कर दिया गया है.

डीएम ऑफिस किया गया सील
गेट को पूरी तरह से सील कर दिया गया है सिर्फ कर्मचारी और पदाधिकारी के अलावा अन्य लोगों के आवागमन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. डीएम ऑफिस को सील किए जाने के बाद उसके बाहर एक शिकायत पेटी लगाई गई है. जिसमें डीएम अथवा एसपी सहित अन्य पदाधिकारियों से शिकायत करने को लेकर शिकायतकर्ता को कार्यालय के बाहर लगे शिकायत पेटी में अपनी शिकायत डालने का आदेश दिया गया है.

ऑफिस के बाहर लगायी गई शिकायत पेटी

शिकायतकर्ता को हो रही परेशानी
डीएम कार्यालय और एसपी कार्यालय को सील किए जाने के बाद दूर दराज से पहुंचने वाले शिकायतकर्ता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बता दें जिले में काफी तेजी से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. जिसको लेकर डीएम और एसपी सहित अन्य कार्यालय को सील कर दिया गया है. वहां पहुंचने वाले शिकायतकर्ता पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details