जमुई:डीएम सह अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति जमुई अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कोविडप्रबंधन को लेकर बैठक की गई. इस दौरान जिला, अनुमंडल और प्रखंड स्तरीय अस्पतालों में अतिरिक्त बेड की व्यवस्था और ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर चर्चा की गई.
इसे भी पढ़ेंःपटना: लॉकडाउन में 2 हजार किन्नर प्रभावित, कमाई हुई बंद तो सरकार से गुहार
संरचनाओं की विस्तृत जानकारी
सिविल सर्जन जमुई के द्वारा जिला, अनुमंडल और प्रखंड स्तरीय अस्पतालों में उपलब्ध आधारभूत संरचनाओं की विस्तृत जानकारी जिला पदाधिकारी को उपलब्ध कराई गई. सिविल सर्जन के द्वारा बताया गया कि जिले में कुल 598 बेड, 72 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर, 325 बी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर और 120 डी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध है. साथ हा 97 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर, 272 बी टाइप और 279 बी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता है.
कई अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों से विचार विमर्श के बाद सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि तत्काल आधारभूत ढांचा की वृद्धि के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरहट /अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनो, खैरा, गिद्धौर, सिकन्दरा और रेफरल अस्पताल चकाई, झाझा, लक्ष्मीपुर और सदर अस्पताल जमुई को 5-5 डी टाइप (कुल 50) ऑक्सीजन सिलिंडर और 2-2 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर (कुल20 ) का क्रय कर उपलब्ध कराया जाये. बैठक में सिविल सर्जन जमुई, उप विकास आयुक्त जमुई, अध्यक्ष जिला परिषद जमुई समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे.