बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: DM ने सभी प्रखंड स्तरीय अधिकारियों से किया संवाद, दिए कई निर्देश

जमुई में डीएम ने सभी प्रखंड स्तरीय अधिकारियों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नियमों का कड़ाई से पालन करवाएं.

jamui dm meeting
jamui dm meeting

By

Published : May 13, 2021, 7:12 PM IST

जमुई:मुख्यालय स्थित एनआईसी के सभागार से गुरुवार को डीएम अवनीश कुमार सिंह ने पूरे जिला के बीडीओ, सीओ और प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की. उन्होंने सभी बीडीओ और सीओ को निर्देश देते हुए कहा कि लॉकडाउनका कड़ाई से पालन करवाया जाए.

ये भी पढ़ें-जज के आगे हाथ जोड़ कर पप्पू यादव की गुहार- "सीरियस ऑपरेशन हुआ है, जेल नहीं अस्पताल भेजिये"

नियम का कड़ाई से हो पालन
डीएम ने कहा कि सुबह 7 से 11 बजे के बीच भी केवल आवश्यक सेवा की दुकानें ही खुलनी चाहिए. आप लोग निगरानी रखे कि अन्य दुकाने नहीं खुले. कुछ जगहों से सूचना आ रही है कि लोग लॉकडाउन का पालन ना कर अन्य दुकानें भी खोल रहे हैं. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि यह आप लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि इस नियम का कड़ाई से पालन हो.

दुकानों को किया जाये सील
डीएम ने कहा कि जहां ऐसी सूचना मिलती है, वहां अचानक रेड कर दुकानों को सील किया जाए. इसके आलाव उन्होंने कंटेनमेंट जोन बनाने की जानकारी ली. साथ ही कहा कि जहां से संक्रमित लोग मिल रहे हैं, वहां प्रतिबंध लगाए जाए. ताकि लोगों का आवागमन रूक सके. क्योंकि जब तक हम ऐसा नहीं करेंगे, संक्रमण का चेन नहीं टूटेगा.

वैक्सीनेशन जारी रखने का निर्देश
डीएम ने सभी चिकित्सा प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा कि वैक्सीनेशन जारी रहना चाहिए. जितनी जल्द हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेट कर सकेंगे, उतनी जल्दी संक्रमण का प्रसार रूकेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि संभावित कोरोना संक्रमित की ट्रेसिंग कर उनकी जांच की जाए. ताकि जहां एक ओर उनका इलाज हो सकेगा. वहीं अन्य लोगों में संक्रमण के फैलने की संभावना को सीमित किया जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details