जमुई: पूरे देश में 21 दिनों की लॉक डाउन घोषित है. इससे दैनिक मजदूरों की परेशानी काफी बढ़ गई है. प्रदेश में भूखमरी से बचने के लिए कई प्रदेशों से बिहारी मजदूर पहुंच रहे हैं. जिले में ऐसे मजदूरों के लिए पांच सौ लोगों को रखने के लिए एक शिविर तैयार किया गया है.
जिले के चकाई फाल्गुनी प्रसाद सिंह महाविद्यालय में शिविर बनाया गया है. यहां बाहर से आने वाले मजदूरों को रखा जाएगा. प्रशासन के तरफ से खाने-पीने की भी व्यवस्था भी की गई है. राहत कैंप में रह रहे मजदूर बंगाल, समस्तीपुर, दरभंगा, औरंगाबाद सहित बिहार के कई जिलों के मजदूर रह रहे हैं.