बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: प्रवासियों के आगमन को लेकर तैयारी पूरी, DM ने किया स्टेशन का निरीक्षण - कोरोना वायरस न्यूज

सोमवार को जमुई स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंचेगी. इसको लेकर जमुई डीएम ने स्टेशन का जायजा लिया.

डीएम ने किया स्टेशन का निरीक्षण
डीएम ने किया स्टेशन का निरीक्षण

By

Published : May 17, 2020, 6:18 PM IST

Updated : May 17, 2020, 10:57 PM IST

जमई:केंद्र और राज्य सरकार की पहल पर देश के विभिन्न राज्यों से प्रवासियों की घर वापसी लगातार जारी है. इसी क्रम में 18 मई यानी सोमवार को 1200 मजदूरों का जत्था दादर से जमुई पहुंचेगा. इसको लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. इंतजामों का जायजा लेने के लिए रविवार को डीएम धर्मेंद्र कुमार, एसडीओ लखिद्र पासवान, एसडीपीओ रामपुकार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी जमुई रेलवे स्टेशन पहुंचे.

डीएम ने किया स्टेशन का निरीक्षण

डीएम ने जमुई स्टेशन पहुंचकर वहां की स्थिति और स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली. इस दौरान स्टेशन प्रबंधक रंजीत कुमार के मौके पर मौजूद नहीं होने पर डीएम ने नाराजगी जताई. उन्होंने वेटिंग हॉल, शौचालय, पेय जल सुविधा और प्रवासियों के लिए बसों की सुविधाओं की जानकारी ली. जानकारी के मुताबिक स्टेशन पर स्क्रीनिंग के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

पेश है रिपोर्ट

दादर से रवाना हो चुकी है ट्रेन
डीएम ने बताया कि प्रवासियों को संबंधित प्रखंड तक भेजने के लिए बस की पर्याप्त सविधा की गई है. बता दें कि रविवार की सुबह 8 बजे के करीब श्रमिक स्पेशल ट्रेन दादर रेलवे स्टेशन से खुल गई है जो सोमवार की सुबह 8 बजे के करीब जमुई रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. इस दौरान जिले के तमाम वरीय पदाधिकारियों के मौजूद रहने की सूचना है.

Last Updated : May 17, 2020, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details