जमुई:लॉकडाउन में कोई गरीब भूखा नहीं रह जाए इसके लिए सरकार ने सामुदायिक रसोईकी शुरुआत की है. गरीब मजदूर, गरीब, निशक्त या जरूरतमंद को सुबह-शाम इन सामुदायिक रसोई केंद्रों में मुफ्त में भोजन कराया जा रहा है. इसी को लेकर जिले के डीएम अवनीश कुमार सिंह ने जिला प्रशासन के सौजन्य से शुक्रदास स्मृति भवन जमुई में संचालित सामुदायिक रसोई का औचक निरीक्षण किया.
डीएम ने सामुदायिक रसोई में पक रहे भोजन, स्टोर रूम, साफ-सफाई आदि का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. उन्होंने भोजन कर रहे लोगों से आवश्यक पूछताछ की और खाना के संबंध में जरूरी जानकारी ली.