जमुई: कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव को लेकर डीएम धर्मेंद्र कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद सभी अधिकारियों को कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए. साथ ही डीएम ने कहा कि जिले के 10 प्रखंड मिलाकर, प्रतिदिन 500 सैंपल लेना जरूरी है. इस बैठक में अपर समाहर्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, सिविल सर्जन भी उपस्थित थे.
500 सैंपल की जांच
बैठक के बाद डीएम ने बताया कि राज्य स्तर पर प्रतिदिन लगभग औसत 21,000 टेस्ट किए जा रहे हैं, जिसे अगले 2 दिनों में बढ़ाकर 29,000 प्रतिदिन किया जाना है. डीएम ने बताया कि जमुई जिले में रोजाना 500 सैंपल की जांच की जानी है. इसके लिए सभी प्रखंडों में रोजाना कम से कम 50 सैंपल लिए जाने हैं और उनकी जांच होनी है .