बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: डीएम ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक, सख्ती से गाइडलाइन पालन कराने के निर्देश - आंशिक लॉक डाउन का पालन कराने का दिया निर्देश

जमुई के जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने वीसी के माध्यम से पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.

बैठक
बैठक

By

Published : Apr 29, 2021, 6:27 PM IST

जमुई: डीएम अवनीश कुमार सिंह ने वीसी के माध्यम से सभी बीडीओ, सभी सीओ व प्रखंड चिकित्सा प्रभारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने जारी नई गाइडलाइन का पालन सख्ती से कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आज से शाम के चार बजे ही दुकानें बंद हो जानी चाहिए. शाम के 6 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा.

शादी समारोह में 50 दाह लोग होंगे शामिल
डीएम ने निर्देश दिया कि शादी समारोह में मात्र 50 लोेगों को शामिल होने की अनुमति होगी. जबकि दाह संस्कार में मात्र 20 लोग शामिल हो सकेंगे. इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- हार्डिंग रोड में 70 बेड का बनाया गया आइसोलेशन सेंटर, खास लोगों का होगा इलाज

शिक्षण संस्थान पहले की तरह रहेंगे बंद
उन्होंने कहा कि स्कूल, कॉलेज व कोचिंग संस्थान पूर्व की भांति बंद रहेंगे. यह निर्देश आगामी 15 मई या अगले आदेश तक जारी रहेगा. एसडीएम को जमुई शहर में आंशिक लॉक डाउन की अनुपालन की देखरेख करने को कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details