जमुई: डीएम अवनीश कुमार सिंह ने वीसी के माध्यम से सभी बीडीओ, सभी सीओ व प्रखंड चिकित्सा प्रभारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने जारी नई गाइडलाइन का पालन सख्ती से कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आज से शाम के चार बजे ही दुकानें बंद हो जानी चाहिए. शाम के 6 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा.
शादी समारोह में 50 दाह लोग होंगे शामिल
डीएम ने निर्देश दिया कि शादी समारोह में मात्र 50 लोेगों को शामिल होने की अनुमति होगी. जबकि दाह संस्कार में मात्र 20 लोग शामिल हो सकेंगे. इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.