बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: DM ने आगलगी के पीड़ित परिवारों को दी राहत सामग्री, चेक के साथ सामान भी कराया मुहैया - etv bharat news

जमुई में आगलगी (Fire In Jamui) के पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री बांटी गई है. जमुई जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने आगलगी में पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री और चेक सौंपा. डीएम ने पीड़ित परिवार को राहत चेक देते हुए कहा कि जिला प्रशासन का हमेशा प्रयास रहता है कि आगलगी और अन्य घटना में जो पीड़ित लोग हैं, उस परिवार को 24 घंटे के अंदर राहत सामग्री दिया जाए.

अगलगी के पीड़ित परिवारों को मिली राहत सामग्री
अगलगी के पीड़ित परिवारों को मिली राहत सामग्री

By

Published : Nov 1, 2022, 5:32 PM IST

जमुई:बिहार के जमुई में अग्निकांड के पीड़ित परिवार (Families Of Fire Victims In Jamui) को डीएम ने राहत सम्रागी और चेक सौंपा है.समाहरणालय में आज जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह (Jamui DM Avnish Kumar Singh) ने तीन पीड़ित परिवार के सदस्यों को 9800 सौ रुपये का चेक और अन्य आवश्यक राहत का सामान सौंपा. जमुई डीएम ने बताया कि ज्ञात है कि दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई थी. जिले के कल्याणपुर मुहल्ले में आग लगने के कारण कुछ लोगों की झोपड़ी और सामान जल गया था. तीन लोगों को जिला प्रशासन के द्वारा सहायता राशि दी गई है.

ये भी पढे़ं- दानापुर में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग, 10 झोपड़ियां जलकर राख

अगलगी के पीड़ित परिवारों को मिली राहत सामग्री :मिली जानकारी के अनुसार जमुई टाउन थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मोहल्ले में नरेश डोम इनका साढ़ू धर्मेंद्र डोम और अशोक डोम के घर और उसमें रखा सामान जलकर राख हो गया था. सभी घर के सदस्य छठ महापर्व का सुबह का अर्घ्य देने छठ घाट पर गए थे. इसी दौरान आगलगी की घटना घटी. आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है. पीड़ित परिवार वालों का कहना था कि हल्ला होने पर जब हमलोग दौड़कर मौके पर पहुंचे तो देखें कि अगल-बगल के कुछ लोग जो घाट पर नहीं जा पाए थे, आग बुझाने की पूरी कोशिश कर रहे थे. इसी बीच किसी ने प्रशासन को भी सूचना दे दी थी. अग्निशमन कर्मी, पुलिस वाले भी मौके पर पहुंच चुके थे. सभी मिलकर आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन देर हो चुकी थी और आग बेकाबू हो चुकी थी, सबकुछ जलकर राख हो गया था.

'कैसे आग लगी ये तो पता नहीं चल पाया. जब हल्ला हुआ तो हमलोग दौड़कर अपने घर पहुंचे तो देखा सारा सामान जलकर राख हो गया. गल्ला, राशन, कपड़ा, पंखा, चौकी इत्यादि तो जला ही मेरी पत्नी बीमार रहती है, उसके इलाज के लिए लगभग डेढ़ लाख रूपया रखे थे वो भी जलकर राख हो गया था.'- नरेश, पीड़ित

आगलगी से लाखों का नुकसान :छठ के दौरान जिले के कल्याणपुर में गरीब परिवार का झोपड़ी नुमा घर और सारा सामान जलकर राख हो गया था.घटना कीसूचना पर कुछ समाजसेवी भी मौके पर पहुंच गए थे. पीड़ित परिवार वालों को कुछ रुपया अपनी तरफ से दिए और अंचल कार्यालय से भी कर्मी नुकसान का आंकड़ा लेने पहुंचे थे. ताकि पीड़ित परिवार की सहायता की जा सके. सभी मकान, बांस, बल्ली, खपरैल, ईट-मिट्टी आदि से बना कच्चा मकान था जो आग लगने से सब कुछ जलकर राख हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details