बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जुमई डीएम ने कार्य में लापरवाही बरतने पर 66 चिकित्सकों का वेतन रोका

जुमई जिला के डीएम अवनीश कुमार सिंह ने कार्य में लापवाही बरतने पर 66 चिकित्सकों के वेतन पर रोक लगा दी है. जिसमें सदर अस्पताल के 17 चिकित्सक शामिल हैं. पढ़ें पूरी खबर..

जमुई डीएम ने 66 चिकित्सकों के वेतन पर रोक लगायी
जमुई डीएम ने 66 चिकित्सकों के वेतन पर रोक लगायी

By

Published : Sep 21, 2022, 10:12 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में स्वास्थ्य सुविधाएं (Health Facilities In Jamui) की स्थिति बेहद खराब हो गयी थी. जिले के अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों को लेकर डीएम अवनीश कुमार सिंह को लगातार शिकायत मिल रही थी. ऐसे में जिले का स्वास्थ्य व्यवस्था पटरी पर लाने के लिए डीएम ने कार्य में लापरवाही करने वाले 66 चिकित्सकों की सैलरी पर रोक (66 Doctors Salary Withheld By Jamui DM) लगा दी है.

यह भी पढ़ें:समस्तीपुर में विधायक का नाम ही मतदाता सूची से गायब, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

सदर अस्पताल के 17 चिकित्सकों को सजा: डीएम ने सजा के तौर पर जिन चिकित्सकों के वेतन पर एक महीने से रोक लगाकर रखा है, उनमें सदर अस्पताल के 17, सदर प्रखंड क्षेत्र के 6 सहित पूरे जिले में 66 चिकित्सक शामिल है. वेतन पर रोक लगने से चिकित्सक काफी परेशान हैं. वे डीएम से सजा को समाप्त करने की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: खगड़िया के 'थप्पड़बाज' BDO पर कार्रवाई, निकाय चुनाव के ARO के पद से हटाया

चिकित्सक रहते थे अस्पताल से गायब:बता दें कि बीते कुछ माह के अंदर सदर अस्पताल सहित जिले में स्वास्थ्य सुविधा बेपटरी हो गई थी. मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल रहा था. चिकित्सक ओपीडी, इमरजेंसी कक्ष से गायब रहते थे. अस्पताल में ऐसा कई बार हुआ, जब निरीक्षण करने पहुंचे स्थानी विधायक, मंत्री, सांसद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को चिकित्सकर अस्पताल में नहीं पहुंचते थे. जिसको लेकर डीएम से कई बार शिकायत की गयी थी.

सितंबर के पहले दिन से वेतन पर रोक: जिस पर डीएम अवनीश कुमार सिंह ने नाराजगी जाहिर करते हुए सितंबर महीने के पहले दिन से ही जिले के 66 शिक्षकों के वेतन पर रोक लगा दी है. इधर, वेतन पर रोक लगाए जाने से डाक्टरों काफी परेशान हैं. चिकित्सकों ने डीएम से पूरे मामले की जांच कर जल्द वेतन के भुगतान कराने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details