जमुई: समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में रविवार को डीएम धर्मेन्द्र कुमार और एसपी पीके मंडल ने सभी सीओ, बीडीओ और थाना प्रभारी के साथ जिले के कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की. पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि जिस प्रकार दुर्गा पूजा शांति और सद्भाव के साथ सम्पन्न हो गई. उसी प्रकार दीपावली और छठ को भी सम्पन्न कराने का निर्देश दिया.
जमुई: मतगणना, छठ और दीपावली को लेकर डीएम और एसपी ने की कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक
जिले के समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में रविवार को डीएम धर्मेन्द्र कुमार और एसपी पीके मंडल ने सभी सीओ, बीडीओ और थाना प्रभारी के साथ जिले के कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की.
साथ ही डीएम ने कहा कि कोविड-19 के दिशा निर्देशों के पालन के लिए लोगों को प्रेरित करना है. उन्होंने कहा कि जैसा गृह मंत्रालय का निर्देश आएगा उसी के अनुरूप पर्व काे सम्पन्न कराना है. इसके साथ ही उन्होंने सभी बीडीओ और सीओ को छठ घाटों की साफ सफाई करवाने के निर्देश दिए. आगामी 16 नवम्बर को डीएम और एसपी विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण करेंगे.
मतगणना को लेकर लगाए गए 14 टेबल
वहीं मतगणना को लेकर डीएम ने कहा कि जिसकी जहां ड्यूटी लगाई गई है. वह उस जगह पर ससमय उपस्थित रहेगा. मतगणना में 14 टेबुल हर विधान सभा में लगाए गए हैं. जब तक एक राउण्ड की मतगणना पूरी नहीं होती है तब तक दूसरे राउण्ड का ईवीएम मतगणना कक्ष में नहीं आएगा. उन्होंने कहा कि मीडिया के लिए डिस्प्ले लगाया गया है. उनके बैठने की समुचित व्यवस्था की गई है. उन्होंने सभी सीओ, बीडीओ और थाना प्रभारी को जीत के बाद निकलने वाले जूलूस को लेकर सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. मौके पर एसपी पीके मंडल, एसडीओ प्रतिभा रानी, डीडीसी आरिफ अहसन, डीएसपी मुख्यालय लाल बाबू यादव, एसडीपीओ डा. राकेश कुमार आदि मौजूद थे.