बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: DM और SP ने मंडल कारा में की छापेमारी, कोई भी अपत्ति जनक सामान नहीं हुआ बरामद - डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने मंडल कारा में की छापेमारी

जमुई के मंडल कारा में डीएम धर्मेन्द्र कुमार, एसपी प्रमोद मंडल के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया. करीब तीन घंटे तक चली छापेमारी में बंदियों के विभिन्न वार्डों की तलाशी ली गई.

मंडल कारा
मंडल कारा

By

Published : Nov 24, 2020, 3:26 PM IST

जमुई: बिहार विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार मंगलवार की सुबह डीएम धर्मेन्द्र कुमार, एसपी प्रमोद मंडल अन्य अधिकारियो की ओर से मंडल कारा में छापेमारी की गई. डीएम और एसपी के नेतृत्व में मंडल कारा में करीब तीन घंटे तक छापेमारी अभियान चला. वहीं, अचानक जेल में तलाशी के लिए पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों की टीम देखकर जेलकर्मियों में हड़कंप मच गया.

मंडल कारा में छापेमारी अभियान
मंडल कारा में छापेमारी के लिए पहुंची जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की टीम ने बंदियों के विभिन्न वार्डों में प्रवेश कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया. बताया जाता है कि मंडल कारा में तीन घंटे तक चले छापमारी अभियान में कारा के अंदर से कोई अपत्ति जनक सामान बरामद नहीं किया गया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

अपराध नियंत्रण को लेकर छापेमारी
बता दें कि गृह सचिव के आदेश पर पूरे बिहार के जेलों में मंगलवार को एक साथ अपराध पर नियंत्रण को लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया. वहीं, इस छापेमारी में एसपी, डीएम, डीडीसी आरिफ अहसन, एसपी अभियान सुधांशु कुमार, एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार और सदर थानाध्यक्ष चंदन कुमार के अलावा कई थाने की पुलिस शामिल रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details