बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुईः मंडल कारा में बनाया गया आइसोलेशन वार्ड, DM और SP ने किया निरीक्षण - जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार

डीएम ने बताया कि कोरोना के संक्रमण से बचने को लेकर मंडल कारा में एक आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. जिसमें यदि किसी प्रकार का कोई भी कैदी में कोरोना का मरीज पाया जाता है तो वैसे लोगो को आइसोलेशन वार्ड में सात दिनों तक रखा जाएगा.

jamui
jamui

By

Published : Mar 27, 2020, 10:46 AM IST

जमुईः काफी तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस को देखते हुए डीएम और एसपी मंडल कारा पहुंचे और आइसोलेशन वार्ड को लेकर उन्होंने निरीक्षण किया. बता दें कि पूरे देश के साथ-साथ जिले में भी काफी तेजी से कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार और एसपी डॉक्टर इनामुल हक मेंगनु मंडल कारा पहुंचे. जहां उन्होंने सबसे पहले मंडल कारा के अंदर सभी वार्डों का औचक निरीक्षण किया. वहीं, इस दौरान वहां फैली गंदगी को देखकर जेल प्रशासन को फटकार लगाई.

डीएम और एसपी ने पहुंचे मंडल कारा
इस दौरान डीएम ने कारा प्रशासन को आदेश देते हुए कहा कि यदि कारा के अंदर वार्ड में कहीं भी गंदगी देखी गई तो कारा प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. डीएम ने बताया कि कोरोना के संक्रमण से बचने को लेकर मंडल कारा में एक आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. जिसमें यदि किसी प्रकार का कोई भी कैदी में कोरोना का मरीज पाया जाता है तो वैसे लोगों को आइसोलेशन वार्ड में सात दिनों तक रखा जाएगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

डीएम ने किया आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण
साथ ही कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो और अधिक समय तक भी रखा जाएगा. उनके साथ एसपी के अलावा कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे. वहीं, अचानक डीएम एसपी के कारा पहुंचने पर अधिकारियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल देखा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details