बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: सरकारी स्कूल में किया था अवैध बालू का भंडार, हेडमास्टर सहित 4 पर केस दर्ज

जमुई जिले के चकाई बाजार स्थित प्लस-टू परियोजना बालिका हाई स्कूल जिला खनन पदाधिकारी अनिल कुमार एवं चकाई पुलिस इंस्पेक्टर राजीव कुमार तिवारी ने छापेमारी की. इस दौरान स्कूल में भारी मात्रा में बालू का अवैध भंडारण पाया गया.

Jamui
सरकारी स्कूल में किया था अवैध बालू का भंडार

By

Published : Feb 9, 2021, 8:30 PM IST

जमुई: जिले में बालू माफियाओं के खिलाफ पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को चकाई बाजार स्थित प्लस-टू परियोजना बालिका हाई स्कूल जिला खनन पदाधिकारी अनिल कुमार एवं चकाई पुलिस इंस्पेक्टर राजीव कुमार तिवारी ने छापेमारी की. इस दौरान स्कूल में भारी मात्रा में बालू का अवैध भंडारण पाया गया.

स्कूल में किया गया अवैध बालू का भंडारण
इस संबंध में चकाई पुलिस इंस्पेक्टर राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि प्लस टू परियोजना बालिका हाई स्कूल में निर्माण हो रहे कमरों में प्रयोग के लिए भारी मात्रा में अवैध बालू का भंडारण किया गया है. सूचना के बाद जिला खनन पदाधिकारी अनिल कुमार के साथ वहां पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की गई. इस दौरान विद्यालय परिसर में 25 ट्रैक्टर से अधिक बालू का अवैध भंडारण पाया गया.

देखें रिपोर्ट.

पढ़े:अधीर रंजन के आरोप पर बोले शाह, 'टैगोर की कुर्सी पर मैं नहीं, नेहरू बैठे थे'

हेडमास्टर सहित 4 पर केस दर्ज
पुलिस इंस्पेक्टर राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि इस दौरान मौके पर मौजूद प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार मंडल से इस संबंध में पूछे जाने पर वह कुछ संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि इस मामले में प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित 4 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details