बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: DM ने SSB कैंप का किया औचक निरीक्षण - जमुई समाचार

जमुई जिले में जिलाधिकारी ने एसएसबी के 16वीं वाहिनी कैम्प का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अगामी स्वत्रंता दिवस को ध्यान में रखते हुए जवानों को निर्देश जारी किया. इसके साथ ही नक्सली गतिविधियो पर रोक लगाने की बात कहीं.

district magistrate inspection ssb camp
जिलाधिकारी ने एसएसबी कैंप का निरीक्षण किया

By

Published : Aug 14, 2020, 1:41 PM IST

जमुई:जिले में गुरुवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने सिमुलतला स्थित एसएसबी के 16वीं वाहिनी कैम्प पहुंचकर निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने करीब एक घण्टे तक एसएसबी के जवानों के साथ बातचीत की और कई आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया.


एसएसबी कैम्प के लिए दिया गया फंड
इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार के माध्यम से एक फंड एसएसबी कैम्प के लिए दिया गया है. इसी संदर्भ में कैम्प का निरीक्षण किया गया. वहीं पिछले कुछ दिनों से सिमुलतला क्षेत्र के जंगली इलाको में नक्सली गतिविधि बढ़ी है. यही कारण है कि पिछले दिनों एएसपी अभियान सिमुलतला पहुंचकर थानाध्यक्ष और एसएसबी के जवानों के साथ बातचीत की.


जवानों को दिया निर्देश
जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने सिमुलतला पहुंचकर अगामी 15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए नक्सली गतिविधियों पर रोक लगाने और किसी भी घटना से पहले सतर्क रहने की हिदायत दी है. इसके साथ ही जवानों को कई निर्देश भी जारी किया है, जिससे कोई घटना न घटित हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details