जमुई: 26 जनवरी को मुंगेर पुलिस ने बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह और उनके पुत्र सुमित सिंह पर वारंट जारी कर दिया था. जिसके विरोध में प्रखंड से लेकर जिले तक नागरिक मंच के बैनर तले धरना प्रदर्शन और बैठकों का दौर शुरू हो गया है.
नागरिक मंच की मांग- पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह और पुत्र पूर्व विधायक सुमित सिंह मामले की जांच करे CBI
पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह और पुत्र पूर्व विधायक सुमित सिंह पर मुंगेर पुलिस का वारंट मामला तूल पकड़ता जा रहा है. विरोध में प्रखंड से लेकर जिले में धरना प्रदर्शन हो रहा है. शुक्रवार को जमुई के कचहरी चौक पर जिला नागरिक मंच की विशाल बैठक हुई.
वहीं, लोगों का कहना है कि सत्ताधारी दल के कुछ नेता पूर्व मंत्री और उनके पुत्र को फंसाने का प्रयास कर रहे है. लोगों ने कहा कि इसको सफल नहीं होने दिया जाएगा. शुक्रवार को कचहरी चौक पर नागरिक मंच के बैनर तले विशाल सभा में लोगों ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की.
गिरफ्तारी का दिया आदेश
मुंगेर एसपी लिपि सिंह ने कहा था कि पुलिस की ओर से गिरफ्तार बमबम के मोबाइल की सीडीआर से स्पष्ट हुआ कि फर्जी पीए बमबम ने झारखंड के देवधर रिखिया में बजरंगी महतो से एक जमीन को लेकर पांच करोड़ रूपये का एग्रीमेंट किया था. इसमें पूर्व मंत्री और उनके पुत्र ने मध्यस्था की थी. इसके एवज में दोनों को एक करोड़ रूपये मिलने वाले थे. इस मामले में पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह उनके पुत्र सुमित सिंह सहित चार लोगों की गिरफ्तारी का आदेश दिया गया है.