बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: वन विभाग की ओर से 10 रुपये में पौधों का किया गया वितरण - jamui latest news

जमुई में वन विभाग की ओर से स्टॉल लगाकर मात्र 10 रूपये में फलदार और इमारती लकड़ी के पौधे लोगों को दिए जा रहे है. वहीं, पौधे की खरीददारी में लोग अपनी रुचि दिखा रहे है.

जमुई: वन विभाग की ओर से 10 रुपये में पौधों का किया गया वितरण
जमुई: वन विभाग की ओर से 10 रुपये में पौधों का किया गया वितरण

By

Published : Jul 31, 2020, 9:27 PM IST

जमुई: जिले में कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए वन विभाग की ओर से विशेष पहल की जा रही है. उपयोगी पौधे की बिक्री वन विभाग की ओर से स्टॉल लगाकर बहुत ही कम कीमत पर लोगों के बीच की जा रही है.

जमुई शहर के कचहरी चौक पर स्टॉल लगाकर वन कर्मियों ने नीम, नींबू, पपीता, सहजन, शरीफा, आंवला आदि की पौधे लोगों को कम कीमत में दिया गया. साथ ही इमारती लकड़ियों के शीशम, सागवान, महोगिनी, गमहार आदि पौधों की बिक्री मात्र 10 रुपये में की गई.

10 रुपये में पौधों का किया गया वितरण

कम कीमत पर लोगों को दिया गया पौधा
वहीं, फलदार पौधे और इमारती पौधे कम कीमत पर मिलने से आम लोग भी इन पौधों की खरीदारी में अपनी रुचि दिखा रहे हैं. लोग जरूरत के हिसाब से लोग अपनी पसंद के पौधे कम कीमत पर खरीद कर ले जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details