बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सरकारी स्कूलों के बच्चों के बीच शुरू हुआ खाद्यान्न का वितरण, 131 स्कूल के बच्चों को मिलेगा लाभ

जमुई में बिहार सरकार के तरफ से दिए गए निर्देश का पालन करते हुए कुल 131 प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के बच्चों के लिए खाद्यान्न का वितरण कराना है. इसमें प्रथम से पंचम वर्ग तक के बच्चों को 8 किलोग्राम और वर्ग छठे से अष्टम तक के बच्चों को प्रति बच्चे 12 किलोग्राम की दर से चावल का वितरण कराया जा रहा है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Jul 27, 2020, 7:57 PM IST

जमुई: सरकार के निर्देश के आलोक में प्रखंड के सभी सरकारी स्कूलों में बच्चों के बीच खाद्यान्न वितरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. लक्ष्मीपुर प्रखंड के विभिन्न स्कूलों के प्रभारी प्रधानाध्यापको के नेतृत्व में बच्चों के अभिभावकों को स्कूल परिसर में बुलाकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए उन्हें खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है.

प्रखंड साधनसेवी राजीव मिश्रा ने दी जानकारी
प्रखंड साधनसेवी राजीव मिश्रा ने बताया कि प्रखंड के कुल 131 प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के बच्चों के लिए खाद्यान्न का वितरण कराना है. उन्होंने बताया कि वर्ग प्रथम से पंचम वर्ग तक के बच्चों को 8 किलोग्राम और वर्ग छठे से अष्टम तक के बच्चों को प्रति बच्चे 12 किलोग्राम की दर से चावल का वितरण कराया जा रहा है.

कुल 180 बच्चों में किया गयाखाद्यान्न का वितरण
प्रखंड के दिग्घी पंचायत के सुदूर गांव कमलू स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, काला पंचायत के आरबीएस काला जिनहरा सहित लगभग दर्जन भर स्कूलों में खाद्यान्न वितरण किया गया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुखासन के कुल 180 बच्चों में 115 बच्चों को 8 किलोग्राम और वर्ग छठे से अष्टम तक के 65 बच्चों को 12 किलोग्राम की दर से खाद्यान्न दिया गया.

खाद्यान्न वितरण से गरीब परिवारों को मिलेगी राहत
इस मौके पर प्रखंड साधनसेवी राजीव मिश्रा के अलावा प्रधानाध्यापिका पुष्पा देवी, सहायक शिक्षक सुनील कुमार दूबे, समाजसेवी तुतलू कोल सहित कई लोग मौजूद थे. बच्चों के बीच बांटे जा रहे खाद्यान्न को लेकर स्थानीय समाजसेवी सह गौरा पंचायत की मुखिया सुमित्रा देवी और खिलार पंचायत की मुखिया रेणु देवी ने सरकार की इस योजना पर खुशी जाहिर की और कहा कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में गरीब बच्चों के बीच खाद्यान्न का वितरण उनके परिवारों के लिए राहत कार्य साबित होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details