बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: एलिम्को की ओर से शिविर लगाकर 128 दिव्यांग और बुजुर्गों के बीच उपकरण का वितरण

एलिम्को की ओर से झाझा में शिविर लगाकर तीन प्रखंड के कुल 128 दिव्यांग और बुजुर्ग लोगों के बीच उपकरणों का वितरण किया गया. इस मौके पर एलिम्को के डॉ. श्रीकांत पांडेय ने बताया कि दिव्यांग और बुजुर्गों के बीच ट्राई साइकिल वितरण करने के लिए साल 2018 और 2020 में ही हर प्रखंड में पंजीकरण किया गया था.

Distribution of equipment among Divyang in Jamui
Distribution of equipment among Divyang in Jamui

By

Published : Jul 15, 2020, 11:00 PM IST

जमुई(झाझा): जिले में बुधवार को झाझा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बने नए भवन में सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें जिला प्रशासन के सहयोग से एलिम्को कानपुर की तरफ से दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल का वितरण किया गया. झाझा, गिद्धौर और लक्ष्मीपुर प्रखंड से कुल 128 दिव्यांगों बीच उपकरणों का वितरण किया गया.

बता दें कि इन दिव्यांगों में 285 ट्राई साइकिल, 95 फोल्डिंग व्हीलचेयर, 3 फोल्डिंग वॉकर, 368 बैसाखी, 256 वाकिंग स्टिक, 11 ब्रेल केन, 20 रॉलेटर, 232 बीटीई, एक स्मार्टफोन, 3 स्मार्ट केन, 8 ट्राइपॉड, 18 टेट्रापॉड, 120 चश्मा और एक सीपी चेयर दिया गया.

दिव्यांगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास
इस मौके पर एलिम्को के डॉ. श्रीकांत पांडेय ने बताया कि दिव्यांग और बुजुर्गों के बीच ट्राई साइकिल वितरण करने के लिए साल 2018 और 2020 में ही हर प्रखंड में पंजीकरण किया गया था. जिसमें जिले के 6 ब्लॉकों से 731 लाभार्थियों का चयन हुआ. इस प्रकार कुल लाभार्थियों में 58 लाख 41 हजार रुपये की लागत से 1558 सहायक यंत्र और उपकरण वितरित किए गए. इसके अलावे डॉ. श्रीकांत ने बताया कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि सहायक उपकरण प्राप्त करने वालो लाभार्थी सक्षम और समर्थ है. इन सहायक उपकरणों के माध्यम से लाभार्थियों को स्वावलंबी, सशक्त करने और उन्हें समाज की मुख्य धारा के साथ जोड़ने का एक प्रयास है.

सावधानी के साथ उपकरण का वितरण
इस मौके पर बीडीओ दीपेश कुमार ने कहा कि एलिम्को की ओर से दिव्यांग और बुजुर्ग लोगों की मदद के लिए जो कदम उठाया गया है, वो काफी सराहनीय है. वहीं, शिविर में वैसे लोगों को उपकरण दिया गया, जिनको पूर्व में कभी भी उपकरण नहीं मिला है. हमारा प्रयास यह है कि हर बुजुर्ग और दिव्यांगों को सरकार की ओर से दिए जाने वाले हर लाभ को उन लोगों के बीच मुहैया करवा दिया जाए. वहीं, मौके पर डाॅ. अनमोल, कोर्डिनेटर अमित त्रिवेद्वी और राहुलदेव शर्मा सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे. जिन्होंने कोरोना महामारी को लेकर पूरी सावधानी के साथ उपकरण का वितरण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details