जमुई: बिहार के जमुई में नगरपरिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 15 के लगमा गांव में गुरुवार की सुबह चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ. जिसमें कई लोगों को चोटें आई है. हालांकि इस दौरान दोनों पक्षों के लगभग 5 घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. पथराव की सूचना स्थानीय लोगों ने आपातकालीन सेवा 112 को दी. जिसेक बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई.
ये भी पढ़ें-जमुई में चुनावी रंजिश: जीत का भोज खाकर घर लौट रहे लोगों के साथ मारपीट, पांच घायल
चुनावी रंजिश में मारपीट:घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बीते बुधवार की देर शाम नगरपरिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 15 से कंचन सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आशालता देवी को बड़ी अंतर से हरा दिया. इस चुनाव में कंचन सिंह के पक्ष में वोट डालने को लेकर आशालता देवी के समर्थक रामजी मंडल, बलराम रावत, पूर्व वार्ड पार्षद पति सूर्यनारायण रावत, अमित कुमार, नीतीश कुमार सहित अन्य लोगों द्वारा घर के बाहर खड़े कंचन सिंह के समर्थकों पर अचानक लाठी डंडा से हमला कर (dispute between newly elected ward member) दिया. जिसमें पांच लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि आज सुबह दोबारा दोनों पक्ष एक-दूसरे के आमने-सामने हो गए.
मौके पर पहुंची पुलिस:स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना 112 पर देने के बाद स्थानीय सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस मारपीट में घायल लोगों की पहचान लगमा गांव निवासी लूटन रावत, आशा देवी, रंजू देवी, सावित्री देवी और राकेश कुमार के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें-जमुई में नगर निकाय चुनाव के मतगणना के दौरान प्रत्याशियों को पुलिस ने पीटा, केंद्र में मचा बवाल