बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राहुल भवेश के LJPR ज्वाइन करने पर भड़की BJP, चिराग पासवान को लेकर कही ये बात - बीजेपी नेता राहुल भवेश ने एलजेपीआर का दामन थामा

इन दिनों जमुई में बीजेपी और चिराग पासवान में ठनी (Dispute between BJP and Chirag Paswan) हुई है. राहुल भवेश की ज्वाइन से नाराज बीजेपी जिला अध्यक्ष कन्हैया कुमार सिंह ने कहा कि कुछ लोग जनता को दिग्भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं. लिहाजा कार्यकर्ताओं को सतर्क रहने की जरूरत है.

बीजेपी और चिराग पासवान में ठनी
बीजेपी और चिराग पासवान में ठनी

By

Published : May 15, 2022, 9:27 AM IST

जमुई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'स्वघोषित हनुमान'एलजेपीआर अध्यक्ष चिराग पासवान (LJPR President Chirag Paswan) से भारतीय जनता पार्टी इन दिनों नाराज है. पार्टी नेताओं ने उन पर लोगों को दिग्भ्रमित करने का आरोप लगाया है. दरअसल, पिछले दिनों बीजेपी नेता राहुल भवेश ने एलजेपीआर का दामन थामा (BJP leader Rahul Bhavesh joins LJPR) था. खुद चिराग ने उन्होंने सदस्यता दिलाई थी और गर्मजोशी से स्वागत किया था. अब जमुई बीजेपी अध्यक्ष कन्हैया कुमार सिंह ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि किसी के कहीं जाने से बीजेपी को फर्क नहीं पड़ता है.

ये भी पढ़ें: चिराग का नीतीश पर कटाक्ष- 'हेलीकॉप्टर के पंखे की हवा से टूट गया होगा बांध, आग लगने पर देखने जाते हैं, हत्या में पूछने नहीं जाते'

गोलपोस्ट बदलने वाले की नोटिस नहीं लेते हम:भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई के अध्यक्ष कन्हैया कुमार सिंह ने राहुल भवेश के एलजेपी (रामविलास) में शामिल होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गोलपोस्ट बदलने वाले का पार्टी नोटिस नहीं लेती है. उन्होंने राहुल भवेश को बिना मध्यांतर के गोलपोस्ट बदलने वाला कार्यकर्ता करार देते हुए कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान दल विरोधी कार्य के आरोप में उन्हें बीजेपी से निष्कासित किया जा चुका है. वे दल के प्राथमिक सदस्य भी नहीं हैं. इसलिए पार्टी को उनसे कुछ भी लेना-देना नहीं है. भारतीय जनता पार्टी एक संगठन है. यहां हर कार्यकर्ताओं को निर्णय लेने की स्वतंत्रता है.

'बीजेपी के नाम पर दिग्भ्रमित करने की कोशिश': वहीं, बिना नाम लिए उन्होंने चिराग पासवान पर भी निशाना साधा. कन्हैया ने कहा कि कुछ लोग लगातार बीजेपी के नाम पर जनता को दिग्भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं. इसके साथ ही बीजेपी जिलाध्यक्ष ने राहुल भवेश को भविष्य में बीजेपी के नाम का इस्तेमाल नहीं किए जाने का संदेश देते हुए कहा कि छद्म राजनीति की कोई उम्र नहीं होती है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी गोलपोस्ट बदलने वाले लोगों से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा कि कुछ लोग जल्दबाजी में शिखर छूने के लिए मान्यताओं को ताक पर रखने में ही अपनी वाहवाही समझते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details