जमुई: जमुई दौरे पर पहुंचे डीआईजी ने जमुई-लखीसराय मार्ग पर मंझवे के पास एक बालू लोड ट्रेक्टर को पकड़कर थाने भिजवाया. जबकि मौके से बाइक सवार बालू माफिया भागने में सफल रहा. वहीं, डीआईजी शफीउल हक को टाउन थाना परिसर में पुलिसकर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया.
यह भी पढ़ें: जमुई रेलवे स्टेशन पर नहीं हो रही कोरोना की जांच, होली के मौके पर घर लौट रहे प्रवासी
सुरक्षा और जागरूकता दोनों पुलिस की दायित्व
इस मौके पर मीडिया से मुखातिब होते हुए डीआईजी शफीउल हक ने कहा कि पुलिस का काम सिर्फ जनता के जान-माल की सुरक्षा करना भर नहीं है. ब्लकि पुलिस का काम जनता को कई मसलों पर जागरूक करना भी है. उन्होंने कहा कि जमुई दौरे पर आते वक्त वे एक गांव में कुछ देर के लिए रूके थे और गांव वालों से कोरोना के प्रति सजगता बरतने की अपील भी की.
वहीं, डीआईजी ने जमुई पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कुछ ही दिनों में होली आने वाली है. शराब तस्कर पर्व को अपने फायदे के लिए भुनाने में जुट जाएंगे. जिसे रोकने के लिए पुलिस को और अधिक एहतियात बरतने की जरूरत है. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे शराब तस्करों पर विशेष निगरानी रखे.