जमुई: जिले के बरहट थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र चोरमारा, गुरमाहा, कुमरतारी, जमुनिया और मुसहरीटांड में पुलिस की ओर से सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम आयोजित कर जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया. साथ ही मेडिकल कैम्प भी लगाया गया. जिसमें निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और दवा वितरण किया गया.
इस दौरान उपस्थित बच्चों, महिला-पुरुषों और बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवा भी दी गई. सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कई गांव के नक्सल इलाके से आई महिलाओं और पुरुषों को 700 कम्बल, 400 मछरदानी, किताब-कॉपी, बर्तन सेट और अलग-अलग प्रकार के खेल कूद सामग्री पुलिस अधिकारियों की ओर से वितरित की गई.
'आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में जुड़कर समर्पण नीति का लाभ लें'
सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कार्यक्रम में मुंगेर डीआईजी मनु महाराज ने कहा कि समाज से भटके ग्रामीण युवक मुख्यधारा से जुड़कर गांव के विकास में भागीदारी निभाएं. गांव के समुचित विकास के लिए सभी ग्रामीणों का सहयोग आवश्यक है. नक्सली गतिविधियों के कारण गांव का विकास अधूरा पड़ा है. नक्सल गतिविधियों की समाप्ति के साथ गांव में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. जिसमें ग्रामीणों का सहयोग और भागीदारी जरूरी है. उन्होंने कहा कि सरकार के आत्मसमर्पण नीति के तहत गांव के बेरोजगार ग्रामीण युवक जो समाज से भटक गए हैं. वे आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में जुड़कर समर्पण नीति का लाभ लें.
सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन 'हर दुख दर्द में जमुई जिला पुलिस प्रशासन हर समय आपके साथ है'
एसपी डॉ. इमानुल हक मेगनु ने कहा कि अंधविश्वास और नशापान से दूर रहकर महिला-पुरूष अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाएं. हमेशा जागरूक रहने, आस-पास के संदेहास्पद गतिविधियों और लोगों की जानकारी पुलिस को देने आग्रह करते हुए लोगों को आश्वस्त किया गया. एसपी ने ग्रामीणों को हर संभव सहायता करने का आश्वासन देते हुए कहा कि यह इलाका थाने से दूर जरुर है. लेकिन प्रशासन की नजरों से दूर नहीं है. किसी भी परिस्थिति में आपको घबराने की जरूरत नहीं है. आपके हर दुख दर्द में जमुई जिला पुलिस प्रशासन हर समय आपके साथ है.
'विकास के अभाव में नक्सलियों ने अपनी मांद बना रखी है'
एएसपी अभियान सुधांशु कुमार ने कहा की जमुई प्रशासन की ओर से सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सुदूर जंगलों और पहाड़ियों में अवस्थित वैसे गांवों में रहने वाले लोगों के कल्याणार्थ योजनाएं चला रही हैं. जहां विकास के अभाव में नक्सलियों ने अपनी मांद बना रखी है. जमुई पुलिस की ओर से कई तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इन जिलों में एंटी नक्सल ऑपरेशन के साथ सामुदायिक पुलिसिंग सेवा का भी संचालन किया जा रहा है. जहां विकास के अभाव में ही नक्सलियों ने ऐसे इलाकों को अपने प्रभाव में लिया था.
'बहुत अच्छा लग रहा है'
ग्रामीणों ने कहा सचमुच बहुत अच्छा लग रहा है. इस कार्यक्रम में मुंगेर डीआईजी मनु महाराज, जमुई एसपी डॉ. इमानुल हक मेगनु, अभियान एएसपी सुधांशू कुमार, मुख्यालय डीएसपी लालबाबू यादव, बरहट थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम, लक्ष्मीपूर थानाध्यक्ष राजकुमार सहित सीआरपीएफ, एसएसबी, एसटीएफ के अधिकारी और जिला बल के जवान मौजूद रहे.