बिहार

bihar

ETV Bharat / state

DIG मनु महाराज ने पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक, चुनाव को लेकर हुई चर्चा - DIG Manu Maharaj

डीआईजी मनु महाराज ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि निर्भीक होकर वोट डालें, पुलिस-प्रशासन पूरी तरह तत्पर है.

DIG मनु महाराज
DIG मनु महाराज

By

Published : Oct 25, 2020, 10:23 PM IST

जमुई(झाझा):चुनाव मे शांति व्यवस्था कायम रहे इसको लेकर मुंगेर रेंज के डीआईजी मनु महाराज ने झाझा एसडीपीओ कार्यालय में पुलिस अधिकारी और अर्धसैनिक बलों के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान एसपी पीके मंडल, एएसपी अभियान सुंधाशु कुमार और झाझा एसडीपीओ सतीश चंद्र मिश्रा सहित झाझा, सोनो और पुलिस अनुमंडल क्षेत्र में आने वाले सभी थानों के थानाध्यक्ष उपस्थित थे.

बैठक के दौरान डीआइजी मनु महाराज ने झाझा, सिमुलतला, चकाई थाना क्षेत्र से सटे सीमावर्ती क्षेत्र के भौगौलिक स्थितियों का जायजा लिया. साथ ही नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आने वाले मतदान केंद्रों की जानकारी ली. डीआइजी ने बैठक में शामिल अधिकारियों को शांतिपूर्ण माहौल से चुनाव संपन्न कराने के लिए कई निर्देश दिए. कोई असामाजिक तत्व चुनाव में किसी तरह की दखल अंदाजी न कर सके इसका भी ख्याल रखने को कहा.

DIG मनु महाराज का बयान

तत्पर है प्रशासन- डीआईजी
बैठक के बाद डीआईजी मनु महाराज ने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. एसपी खुद नजर रख रहे हैं. उन्होंने सुदूर इलाकों का भी भ्रमण किया है. मनु महाराज ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि निर्भीक होकर वोट डालें, पुलिस-प्रशासन पूरी तरह तत्पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details