जमुई: बिहार के जमुई में महिला का शव कुएं से बरामद (Died Body Found In jamui) हुई है. जिले के चकाई थाना क्षेत्र में अवैध संबंध के शक में विवाहिता की हत्या कर शव को कुएं में डाल दिया. जानकारी मिली तो पुलिस और मायके वाले परिवार ने मिलकर कुएं से शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया. उसके बाद मामले की छानबीन में पुलिस लग गई. मामला रामचंद्रडीह पंचायत अंतर्गत हेठचकाई गांव का है.
यह भी पढ़ें:नालंदा में फायरिंग कर भागा था युवक, कुछ घंटे बाद मिली लाश
बहन का शव कुएं से बरामद:मृतक महिला के भाई सिकन्दर कुमार राम ने बताया कि सुबह ससुराल के आसपास के लोगों ने फोन कर बताया कि हमारी बहन कुएं में डूब गई है. उसके बाद हमलोग अपने गांव के लोगों के साथ बहन के ससुराल पहुंचे. वहां देखा कि बहन का शव कुएं में था. उस गांव के लोगों ने भी शव को निकालने में कोई मदद नहीं की. हमलोगों ने खुद कुएं से शव को निकाला.