बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में विक्षिप्त नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी के परिवार वाले बना रहे केस नहीं करने का दबाव - जमुई में दलित नाबालिग से दुष्कर्म

जमुई (Jamui Crime News) में दलित नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र की है. घटना के बाद से आरोपी घर छोड़कर फरार है. वहीं, पीड़िता के परिजनों ने महिला थाना पहुंचकर मामला दर्ज कराया है. पुलिस जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

जमुई में नाबालिग के दुष्कर्म
जमुई में नाबालिग के दुष्कर्म

By

Published : Jun 12, 2022, 5:24 PM IST

जमुई:बिहार के जमुई में विक्षिप्त नाबालिग के साथ दुष्कर्म (Minor molested in Jamui) का मामला सामने आया है. घटना जिले के सदर थाना क्षेत्र की है. जहां मवेशी चराने गई महादलित नाबालिग के साथ 50 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. मौके पर खेल रहे बच्चों ने घटना की जानकारी पीड़ित के परिजनों को दिया. जिसके बाद परिजनों ने महिला थाना पहुंचकर मामला दर्ज कराया है. घटना के बाद से आरोपी घर छोड़कर फरार है.

ये भी पढ़ें-बिहार के बेतिया में दिल्ली की निर्भया कांड जैसी वारदात, बस में नाबालिग से गैंगरेप

नाबालिग के साथ दुष्कर्म: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि विक्षिप्त नाबालिग लड़की गुरूवार को मवेशी चराने के गांव से बाहर गई थी. जहां उसे अकेले देख एक अधेड़ ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकारी पीड़ित के साथ खेल रहे अन्य बच्चों ने पीड़िता के परिजनों को दी. जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और पीड़िता से पूछताछ की और महिला थाना में मामला दर्ज कराया. इधर घटना के बाद से आरोपी फरार है.

केस नहीं करने का दबाव: बताया जा रहा है कि दबंगों द्वारा महादलित के परिवार वालों पर केस नहीं करने का दबाव बनाया जा रहा है. इतना ही नहीं उसे महिला थाने आने से रोका जा रहा है. साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी मामले को दबाने के लिए रूपय का लालच देने का मामला सामने आया है. हालांकि, रविवार की दोपहर दर्जनों ग्रामीण महिला थाने पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिसके बाद पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी में जुट गई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details