बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुईः केवी के निर्माणाधीन भवन का अधिकारियों ने किया निरीक्षण - Railway premises

केंद्रीय विद्यालय फिलहाल रेलवे मध्य विद्यालय में चल रहा है, जिसमें कक्षाओं की घोर कमी हो गई है. इसी को देखते हुए केंद्रीय विद्यालय का नया भवन रेलवे परिसर के पश्चिमी भाग में बन रहा है, जिसमें सभी तरह के कक्ष के अलावा स्टाफ रूम का भी निर्माण किया जाना है.

Jamui
केवीएस संगठन जोन पटना के उपायुक्त ने केवी भवन निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

By

Published : Sep 5, 2020, 5:23 AM IST

जमुई(झाझा): झाझा में केंद्रीय विधालय में बन रहे नए भवन का निरीक्षण करने केंद्रीय विद्यालय संगठन पटना जोन के उपायुक्त अरुण कुमार शुक्रवार को कार्य स्थल पर पहुंचे. वहीं, इस दौरान 10% भी कार्य पूरा ना होने पर उन्होंने आश्चर्य जताया है और वहां मौजूद अधिकारियों से कहा कि इसे जल्दी पूरा होना था, तो इसमें इतनी लेट क्यों हो रही है.

विधालय परिसर का लिया जायजा

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त अरुण कुमार ने एकेडमी कक्ष, स्टाफ कार्यालय के अलावा सभी जगहों का बारीकी से जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने केवीएस के प्रभारी पीके महतों से विस्तार पूर्वक जानकारी ली, साथ ही विधालय में चल रहा कक्षाओं का भी अवलोकन किया. उपायुक्त ने प्रभारी से विद्यालय संचालन में हो रही कठिनाइयों के अलावा अन्य कठिनाइयों के बारे में भी जानकारी ली है.

विधालय में कक्षाओं कि कमी को दूर कि कवायत

बता दें कि केंद्रीय विद्यालय फिलहाल रेलवे मध्य विद्यालय में चल रहा है, जिसमें कक्षाओं की घोर कमी हो गई है. इसी को देखते हुए केंद्रीय विद्यालय का नया भवन रेलवे परिसर के पश्चिमी भाग में बन रहा है, जिसमें सभी तरह के कक्ष के अलावा स्टाफ रूम का भी निर्माण किया जाना है, लेकिन संपूर्ण लॉकडाउन के कारण कार्य अवरुद्ध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details