बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तारकिशोर प्रसाद ने तेजस्वी को बताया 'मुंगेरीलाल', पूर्व CM मांझी को भी दी ये नसीहत

जमुई में एक कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि तेजस्वी यादव मुंगेरीलाल के सपने देखने में माहिर हैं. वहीं उन्होंने कांग्रेस और कन्हैया कुमार को लेकर भी निशान साधा. पढ़ें पूरी खबर...

तारकिशोर प्रसाद
तारकिशोर प्रसाद

By

Published : Sep 30, 2021, 8:47 PM IST

जमुईः बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) ने जमुई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और कांग्रेस (Congress) पर जमकर हमला बोला. इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री ने भगवान श्रीराम पर दिए गए बेतुके बयान को लेकर पूर्व सीएम जीतनराम मांझी (Jitanram Manjhi) को भी नसीहत दी.

इसे भी पढ़ें-'भगवान राम पर अनर्गल टिप्पणी से बचें मांझी, उनके बयान से हिंदू समुदाय की भावनाओं को पहुंची ठेस'

दरअसल, गुरुवार को युवा संवाद कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद जमुई पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने एनडीए सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए विपक्षी दलों पर निशाना साधा. तारापुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजद और कांग्रेस की दावेदारी पर भी उन्होंने निशाना साधा.

देखें वीडियो

तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस ने जिस तरह कन्हैया कुमार को गले लगाया है, उससे यह साफ जाहिर है कि कांग्रेस की आज क्या हालत है. जो देश तोड़ने की बात कह रहा था, उसे कांग्रेस ने गले लगाया है. इन सबके मंसूबे कभी सफल नहीं होंगे.

'तेजस्वी मुंगेरीलाल के सपने देखने में माहिर हैं. पहले तो राजद और कांग्रेस यह फैसला कर ले कि तारापुर सीट किनकी है. वहां से तो कांग्रेस चुनाव लड़ती रही है, लेकिन राजद ने बिना विमर्श के ही उम्मीदवारी घोषित कर दिया है. असलियत ये है कि कोई बिहार का विकास चाहता नहीं है. उनका मकसद साफ है कि राजनीति में परिवार का वर्चस्व कैसे भी बना रहे.'- तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री बिहार

हाल ही में पूर्व सीएम जीतनराम मांझी के द्वारा दिए गए भगवान श्रीराम पर बेतुका बयान को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि जो भी ऐसे बयान देते हैं, उन्हें ऐसे बयानों पर सावधानी रखनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें- कन्हैया कुमार-जिग्नेश मेवानी ने थामा कांग्रेस का हाथ

उन्होंने कहा, 'मैं टिप्पणी तो नहीं करूंगा लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम राम हमारे अराध्य हैं. अरबों लोगों के श्रद्धा पुरूष हैं. उनके वजूद को किसी का बयान नहीं मिटा सकता है. ये सनातन धर्म की विशेषता है कि जो श्री राम को नहीं मानते हैं वे भी धर्मावलम्बी हैं. वसुधैव कुटुम्बकम हमारी अवधारणा है. ऐसे में किसी एक व्यक्ति के कहने से प्रभु राम का कद छोटा नहीं हो जाएगा. जो ऐसे बयान देते है उन्हें इस तरह के बयानों पर सावधानी रखनी चाहिए.'

इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम के साथ बिहार सरकार में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, जमुई विधायक श्रेयसी सिंह, बांका पूर्व सांसद पुतुल कुमारी सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details