बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: बिजली बिल में सुधार के लिए विभाग ने लगाया शिविर, 9 मामलों का हुआ निपटारा - जमुई बिजली बिल कैंप

जमुई में बिजली बिल में सुधार के लिए विभाग ने शिविर लगाया. सहायक विद्युत अभियंता झाझा राकेश कुमार दुबे ने कहा कि विभागीय गड़बड़ी के कारण अधिक उपभोक्ताओं के बिल में गड़बड़ी पाई गई है.

electricity bill camp
electricity bill camp

By

Published : Mar 6, 2021, 8:28 PM IST

जमुई: चकाई पावरग्रिड में शनिवार को बिजली विभाग के अधिकारियों की टीम ने शिविर लगाकर बिजली बिल सुधार से संबंधित मामलों का त्वरित निष्पादन किया. विभाग की गलती से उपभोक्ताओं के बिजली बिल में गड़बड़ी हुई थी. सूचना मिलने पर बिल सही करने को विभाग ने शिविर का आयोजन किया.

ये भी पढ़ें:बिजली बिलों पर लगने वाले पेंशन चार्ज में बढ़ोतरी पर बिफरे आदेश गुप्ता

उपभोक्ताओं में आक्रोश
बिजली विभाग के सहायक विधुत अभियंता राकेश कुमार दुबे, कनीय विद्युत अभियंता धर्मेंद्र कुमार और कनीय विधुत अभियंता पीयूष कुमार ने शिविर में बिजली बिल में सुधार के लिए आए 11 आवेदकों में 9 मामलों का त्वरित निष्पादन किया. बता दें कि चकाई, माधोपुर के सैकड़ों विद्युत उपभोक्ताओं को गलत बिजली बिल भेजे जाने से उपभोक्ताओं में गहरा आक्रोश व्याप्त था.

ये भी पढ़ें:बिजली बिल के खिलाफ दिल्ली बीजेपी ने जन आंदोलन किया तेज

बिजली बिल से संबंधित मामलों का निपटारा
शिकायत मिलने पर बिजली विभाग के अधिकारियों की टीम ने शिविर लगाकर बिजली बिल से संबंधित मामलों का निपटारा किया. सहायक विद्युत अभियंता झाझा राकेश कुमार दुबे ने कहा कि विभागीय गड़बड़ी के कारण अधिक उपभोक्ताओं के बिल में गड़बड़ी पाई गई है. जिसका सुधार कर बिल भुगतान की प्रक्रिया की जा रही है. उपभोक्ताओं की परेशानी को देखते हुए विभाग ने शिविर लगाकर बिजली बिल से संबंधित मामलों का निष्पादन किया जा रहा है. मौके पर बिजली विभाग के अधिकारियों की टीम के अलावा समेत बड़ी संख्या में बिजली उपभोक्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details