बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: नल जल योजना का लाभ नहीं मिलने पर ग्रामीणों का प्रदर्शन - Villagers protest

जमुई के महादलित टोला में नल जल योजना का लाभ नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. दर्जनों ग्रामीणों ने हस्ताक्षर करके आवेदन डीएम को भेजा.

जमुई
जमुई

By

Published : Jan 20, 2021, 9:04 PM IST

जमुई (झाझा):नल जल योजना में लापरवाही बरते जाने को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुये हस्ताक्षर करके आवेदन जिलाधिकारी जमुई को रजिस्ट्री के माध्यम से भेजा. प्रखंड क्षेत्र के महापुर पंचायत के वार्ड संख्या 2 के महादलित टोला में वार्ड सदस्यों का कहना है कि मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल जल योजना के पाइप बिछाकर पूरा कर लिया गया. लेकिन ग्रामीणों को एक बूंद का लाभ नहीं मिल पाया.

ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
ग्रामीणों ने बताया कि पाइप भी एक फीट के गड्ढे को खोदकर बिछा दिया गया. आगे ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगों को लगा कि मुख्यमंत्री की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ हम लोगों को मिलेगा. लेकिन हम लोगों के घरों में लगाए गए नल से अबतक एक बूंद जल का नसीब नहीं हो पाया. कई बार हम लोगों ने इसकी जानकारी लेनी चाही परंतु किसी भी तरह की स्पष्ट जानकारी जनप्रतिनिधियों से नही मिल पाया.

ये भी पढ़ें-जमुई: प्रेम प्रसंग में प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर की खुदकुशी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

योजना का लाभ दिये जाने की मांग
वहीं, ग्रामीणों ने आवेदन पर हस्ताक्षर करते हुये जिलाधिकारी के पास भेजकर योजना की जांच करवाने के साथ कार्य में लापरवाही बरतने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाने और योजना का लाभ दिये जाने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details