बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jamui News: जमुई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाला आक्रोश मार्च, समाहरणालय पर किया प्रदर्शन - कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाला आक्रोश मार्च

कांग्रेस का जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम प्रत्येक जिला मुख्यालय के समाहरणालय पर केंद्र सरकार प्रदर्शन किया जा रहा है. सोमवार को कांग्रेस की ओर से जय भारत सत्याग्रह के तहत एक दिवसीय धरना दिया गया. जिसमें जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. पढ़ें पूरी खबर...

जमुई में समाहरणालय में कांग्रेस का प्रदर्शन
जमुई में समाहरणालय में कांग्रेस का प्रदर्शन

By

Published : Apr 17, 2023, 5:53 PM IST

जमुई:बिहार के जमुई में सोमवार को कांग्रेस का जय भारत सत्याग्रह के तहत एक दिवसीय धरना दिया (Jai Bharat Satyagraha of Congress in Jamui) गया. जिला कांग्रेस कार्यालय से एक मार्च निकला गया. मार्च का नेतृत्व कांग्रेस जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अमरेश कुमार अनीश और जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने किया. मार्च शहर के कचहरी चौक, अंबेडकर मूर्ति स्थल जैसे स्थानों से गुजरकर जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय पहुंचकर प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें: Jamui News: जय भारत सत्याग्रह को लेकर कांग्रेस की बैठक, भाजपा पर साधा निशाना

केंद्र सरकार के खिलाफ जय भारत सत्याग्रह :मार्च में कांग्रेस कार्यकर्ती हाथों में झंडा-बैनर लिये केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए मुख्यालय स्थित समाहरणालय पहुंचे. कांग्रेस कमेटी के जिला प्रभारी अमरेश कुमार अनीश ने कहा कि पूरे बिहार में कांग्रेस का जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम प्रत्येक जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय पर देश के तानाशाह सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है.

पीएम से सवाल पूछने की मिल रही सजा:उन्होंने कहा कि देश में 230 ऐसे सांसद हैं, जिनपर मुकदमा दर्ज है. 138 ऐसे सांसद हैं जिनपर डकैती, हत्या और बलात्कार के संगीन आरोप है. उन सबों को छोड़कर चोर को चोर कहने पर राहुल गांधी को सजा दी गई. उन्होंने कहा कि आजतक के इतिहास में किसी व्यक्ति को मानहानि में इतनी बड़ी सजा नहीं मिली थी. ये सजा इसलिए दी गई की राहुल गांधी सदन में नरेंद्र मोदी के आंखों में आंखे डालकर सवाल पूछ रहे थे.

"देश में लोकतंत्र समाप्त होने के कगार पर है. अगर सदन में सांसद जनता की बात नहीं रखेंगे तो कहां रखेंगे. कांग्रेस अब सड़क पर है. आंदोलन कर रही है. जनता के बीच अपनी बात रखेगी. इसकी शुरुआत हो चुकी है. जिला से लेकर प्रखंड और पंचायत तक फिर गांव-गांव में पहुंचकर अपनी बात रखेंगे."-अमरेश कुमार अनीश, कांग्रेस कमेटी, जिला प्रभारी

जेपीसी की मांग कर रहा है विपक्ष :अमरेश ने कहा कि देश में लोकतंत्र समाप्त होने के कगार पर है. अगर सदन में सांसद जनता की बात नहीं रखेंगे तो कहां रखेंगे. कांग्रेस अब सड़क पर है. आंदोलन कर रही है. उन्होंने कहा कि 20,000 करोड़ रुपया किसका है. विपक्ष जेपीसी की मांग कर रही है. अदाणी मामले पर प्रधानमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं. उन्होंने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी के साथ जो हुआ है, इसको लेकर लोगों के बीच अपनी बात को रखेंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details