बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: छठ घाट की सफाई की मांग को लेकर प्रदर्शन, DM ने दिया आश्वासन - जमुई लेटेस्ट न्यूज

बिहार में आगामी छठ पर्व को लेकर तैयारियां शुरु हो गई है. वहीं, जमुई के चैती दुर्गा मंदिर स्थित छठ घाट पर गंदगी फैली हुई. जिसकी सफाई करवाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया.

JAMUI
जमुई

By

Published : Nov 11, 2020, 7:11 PM IST

जमुई(झाझा):लोकआस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर बिहार के विभिन्न जिलों में तैयारी शुरु हो गई है. वहीं, छठ घाट की साफ-सफाई में लापरवाही बरते जाने पर बुधवार को झाझा में जमकर हंगामा हुआ. स्थानीय लोगों ने सफाई को लेकर चैती दुर्गा मंदिर स्थित छठ घाट पर नाराजगी जताते हुये प्रदर्शन किया.

छठ घाट की सफाई की मांग
जिला चैंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि छठ पूजा को लेकर छठ घाट की साफ-सफाई नहीं होने की सूचना मिली. जिसके बाद उक्त छठ घाट पर लिये गये जायजा में छठ घाट पर चारों तरफ गंदगी दिखाई दी. जबकि छठ घाट की साफ-सफाई का कार्य नगर पंचायत कार्यालय की ओर से किया जाता है. लेकिन अब तक छठ घाट की सफाई का कोई ऐसा कार्य नहीं शुरु किया गया है.

डीएम ने सफाई का दिया आश्वासन
राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दीपावली के समय से ही छठ घाट पर लोगों का आवगमन होना शुरू हो जाता है. लेकिन घाट के चारों ओर गंदगी इस कदर फैली है कि लग रहा है कि इस बार भक्तों को इस घाट पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. वहीं, छठ घाट की सफाई में लापरवाही बरतने की शिकायत जिलाधिकारी को भी की गई. जहां से आश्वासन दिया गया है कि छठ घाट की साफ-सफाई बेहतर ढंग से करवाया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details