जमुई:बिहार के सरकारी विभागों में फैली भ्रष्टाचार की पोल खोलती एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला जमुई जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड का है. जहां गौरा पंचायत की न्याय सचिव अनुराधा कुमारी एक व्यक्ति से जन्म प्रमाण पत्र पर साइन के बदले 200 रुपये की मांग कर (Demanding Bribe For Birth Certificate) रही थी. पीड़ित व्यक्ति ने पूरे घटना का वीडियो चुपके से बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जब यह मामला तेजी से फैलने लगा तो उच्च अधिकारी जांच करने के आदेश दिए हैं.
यह भी पढ़ें:VIDEO: उफनाती गंडक नदी में स्टंट करते बगहा के बच्चे, नहीं है जान की परवाह
जन्म प्रमाण पत्र के बदले 200 की मांग:जानकारी के मुताबिक लक्ष्मीपुर प्रखंड के गौरा पंचायत में एक व्यक्ति को जन्म पत्र बनवाने के लिए पंचायत न्याय सचिव का हस्ताक्षर चाहिए थे. जब वह पंचायत न्याय सचिव अनुराधा कुमारी के पास पहुंचा तो उन्होंने साइन के बदले 200 रुपये की मांग की. वीडियो में न्याय सचिव यह कहते हुए सुनाई पड़ रही हैं कि खर्चा लगेगा कुछ तभी काम होगा. देख तो रहे हो दुनियादारी. हमलोग ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र और आवासीय बनवा रहे हैं. मेरी सैलरी भी कोई 30 हजार रुपये महीना नहीं है.