जमुईःबिहार में शराब की तस्करी (liquor smuggling In Jamui) नहीं थम रहा है. अब तस्कर डिलवरी गर्ल को भी धंधे में शामिल कर लिया है. ताजा मामला जमुई का है, जहां पुलिस ने एक डिलवरी गर्ल को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि लड़की शराब की डिलीवरी करने जा रही थी. पुलिस ने शक के आधार पर तलाशी ली तो उसके झोले से 12 लीटर शराब बरामद की गई. लड़की को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ेंःएक-एक कर निकलने लगी शख्स की जैकेट से शराब, हैरान रह गई बिहार पुलिस
पूछताछ के लिए उसे हिरासत में लियाःबता दें कि माफिया स्मार्ट दिखने वाली लड़कियों से शराब की होम डिलीवरी करवा रहा है. पुलिस ने बताया कि लड़की जींस टी-शर्ट पहन, चश्मा लगा हाथ में झोला लेकर जा रही थी. किसी को इसकी खबर नहीं थी कि लड़की शराब की डिलीवरी करने जा रही है. वहीं जब महिला पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो होश उड़ गए. लड़की के झोले से काफी मात्रा में शराब बरामद की गई. पुछताछ के लिए उसे हिरासत में ले लिया गया है.
जांच अभियान में कार्रवाईः तस्करी का मामला जमुई जिले की मलयपुर का है. गिरफ्तार लडकी देसी शराब की डिलीवरी करने का काम करती है. शनिवार को शराब की डिलीवरी करने के लिए जमुई के खैरमा मोहल्ले जा रही थी. मलयपुर पुलिस ने स्टेशन के आउटर सिग्नल के रेल फाटक पर जांच अभियान में यह कार्रवाई की है. पुलिस सूचना मिली थी कि बरहट थाना क्षेत्र से एक डिलीवरी गर्ल शराब की खेप लेकर खैरमा जा रही है.
12 लीटर शराब जब्तःलड़की मलयपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है. बतौर पुलिस लड़की जमुई-लखीसराय सीमा क्षेत्र के जंगल से देसी शराब की खेप झोले में डालकर पैदल ही रेलवे क्रॉसिंग पार कर रही थी. जहां पहले से ही मौजूद महिला पुलिस ने उसे देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. लड़की के पास के पुलिस ने 12 लीटर शराब जब्त की है.
"गिरफ्तार लड़की पिछले एक महीने से शराब की डिलीवरी कर रही थी. सुबह मलयपुर रेलवे लाइन होते हुऐ 5 किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर जगुआजोर इलाके से देशी शराब लेकर जिले के खैरमा इलाके में बेचने जा रही थी. जहां पुलिस ने जांच के क्रम में गिरफ्तार की है."-राजवर्धन, मलयपुर थानाध्यक्ष