बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: ड्यूटी पर तैनात चौकीदार की हार्ट अटैक से मौत - जमुई की खबर

जमुई के झाझा थाने में पदस्थापित चौकीदार रामसागर पासवान की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई. बीते कुछ दिनों से उसे दादपुर के पास एक मिक्शर मशीन की रखवाली में ड्यूटी लगाया गया था.

विलाप करते परिजन
विलाप करते परिजन

By

Published : May 8, 2021, 7:29 PM IST

जमुई(झाझा):झाझा थाना में पदस्थापितचौकीदार रामसागर पासवान की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई. चौकीदार रामसागर पासवान बीते कुछ दिनों से पूर्व दादपुर के पास एक मिक्सर मशीन की रखवाली में तैनात था. मिक्सर मशीन से एक व्यक्ति की मौत होने के बाद चौकीदार की ड्यूटी दादपुर में मिक्सर मशीन की रखवाली में लगाया गया था.

इसे भी पढ़े: पटना: आसमानी बिजली गिरने से दुकान में लगी आग, 50 लाख का नुकसान

ड्यूटी के दौरान हुई मौत
शुक्रवार को वह दादपुर के पास पूरी रात चौकीदार में लगा रहा. वहीं शनिवार की सुबह वह ड्यूटी स्थल पर ही गिर पड़ा. जिसके काफी देर बाद कुछ लोगों के चैकीदार को देखा तो वह मृत पड़ा हुआ था. घटना की सूचना मिलते हीचौकीदार दफादार संघ के सदस्य मो. नफीस, त्रिपुरारी कुमारी, भागीरथ पासवान सहित अन्य लोगों ने अपने दिवंगत साथी के घर पर पहुंचकर परिजनों को हिम्मत रखने का धैर्य दिया. संघ के सदस्यों ने विभाग से मांग की है कि मृतक के परिजनों को जल्द से जल्द आर्थिक मदद देते हुए उनके एक परिजन को नौकरी दी जाए. ताकि दिवगंत चौकीदार के परिवार वालों का जीवन यापन अच्छी तरह से हो सके. घटना के बाद झाझा थाना में कई पुलिस पदाधिकारी ने गहरी संवेदना प्रकट किया.

इसे भी पढ़े: बोधगया की मदद के लिए आगे आए 10 देशों के लोग, भेजे ऑक्सीजन सिलेंडर के 40 सेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details