बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: पैतृक गांव पहुंचा CISF जवान का शव, पसरा मातम - Jamui top news

सीआईएसएफ (CISF) जवान धीरज कुमार को सीने में अचानक दर्द हो गया. उसे आनन-फानन में अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. आज उसका पार्थिव शरीर एंबुलेंस से गांव लाया गया है. उन्हें जवानों ने अंतिम सलामी दी.

CISF जवान की मौत
CISF जवान की मौत

By

Published : Jul 10, 2021, 2:29 PM IST

जमुई:बिहार के जमुई जिले में खैरा प्रखंड अंतर्गत उपरेली पकरी निवासी रविंद्र साह के पुत्र सीआईएसएफ जवान धीरज कुमार (CISF Jawan Dheeraj Kumar) की राजस्थान में बीमारी से मौत हो गई. आज दोपहर जवान का पार्थिव शरीर तिरंगे में लपेटकर एंबुलेंस से पैतृक गांव लाया गया. सीआईएसएफ के जवानों ने उसे सलामी दी. उसके बाद संस्कार किया गया.

यह भी पढ़ें:गया: BSF जवान का पार्थिव शरीर पंचतत्व में हुआ विलीन, नम आंखों से दी गई विदाई

बीते गुरुवार को अचानक सीने में दर्द के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. आज सुबह उनका पार्थिव शरीर हेलीकाप्टर से पटना पहुंचा. पटना से एंबुलेंस से शव को गांव लाया गया. धीरज के दिवंगत होने की खबर से उसके गांव में मातम पसरा है.

बता दें कि सीआइएसएफ जवान धीरज घर का इकलौता चिराग था. दो भाइयों में वह बड़ा था. छोटे भाई राकेश की भी मौत दस साल पहले बीमारी से हो गई थी. ग्रामीण बताते हैं कि धीरज मृदभाषी युवक थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details