बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jamui News: घरेलू विवाद में डीलर ने की आत्महत्या, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे - Dealer commits suicide

बिहार के जमुई में घरेलू विवाद को लेकर एक शख्स ने आत्महत्या कर ली है. युवक ने एक माह पहले एक कार खरीदा था. जिससे युवक पर काफी कर्ज हो गया था. कर्ज को लेकर घर में अक्सर विवाद हो रहा था. जिससे नाराज होकर शख्स ने यह कदम उठाया. पढ़ें पूरी खबर...

जमुई में युवक ने की आत्महत्या
जमुई में युवक ने की आत्महत्या

By

Published : May 31, 2023, 4:05 PM IST

जमुई:बिहार के जमुई में आत्महत्या (Suicide in Jamui) का मामला सामने आया है. घटना लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के पूर्णाडीह गांव की है. जहां बुधवार को घरेलू कलह को लेकर शख्स ने खुदकुशी की नीयत से ये कदम उठाया. घटना से घर में कोहराम मच गया. आनन फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी. लक्ष्मीपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेजकर जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: Jamui News: घरेलू विवाद में शख्स ने की आत्महत्या, परिजनों में पसरा मातम

कर्ज से परेशान था शख्स:घटना के संबंघ में बताया जाता है कि डीलर देव शरण मरांडी कुछ माह पहले ही एक नई कार खरीदा था. जिसको लेकर अक्सर उसके घर में विवाद हो रहा था. वह काफी कर्ज के दलदल में डूब चुका था. जिससे नाराज होकर उसने अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. हालांकि घटना की जानकारी के बाद लक्ष्मीपुर थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. बताया जाता है कि मृतक डीलर की पत्नी लक्ष्मीपुर अस्पताल में एएनएम के पद पर कार्यरत है.

घर में अक्सर होता था विवाद: मृतक युवक की पहचान जन वितरण पीडीएस का डीलर देव शरण मरांडी के रूप में की गई है. घरेलू कलह से तंग आकर डीलर ने मंगलवार की देर रात घर में आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि घरेलू कलह को लेकर देव शरण मरांडी कई महीनों से परेशान चल रहा था. जिस कारण मंगलवार की देर रात खौफनाक कदम उठाया. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस मामल की तफ्तीश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details