जमुई:लक्ष्मीपुर प्रखंड कार्यालय में नाजीर के पद पर पदस्थापित मुंगेर जिले के बरियारपुर निवासी विभूति पोद्दार पर अज्ञात अपराधियों ने जान से मारने की नीयत से हमला किया. हमले में विभूति पोद्दार बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर विभूति पोद्दार को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. जहां उनकी हालत की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया.
आवासीय दीवार फांदकर हमला
घटना रात लगभग 9:15 बजे की है. जब विभूति पोद्दार प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सामने अपने सरकारी आवास में प्रवेश का मुख्य द्वार को अंदर से बंद करके सोने की तैयारी कर रहे थे. इस दौरान आवास के पिछले हिस्से से दीवार फांदकर चार-पांच लोग विभूति पोद्दार के आवास में प्रवेश कर गए और लाठी डंडे और धारदार हथियार से उस पर हमला करना शुरू कर दिया.
अभद्र टिप्पणी को लेकर हुई थी कहासुनी
विभूति पोद्दार के सिर, गर्दन और जांघ पर कई बार धारदार हथियार चलाया गया. जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. अपने आवास में रखे गए एक चौकी के नीचे घुसकर उन्होंने अपनी जान बचानी चाही लेकिन हमलावरों ने चौकी में घुसकर भी उनपर कई बार हथियार से हमला किया. अंत में उन्हें मरा समझकर हमलावर आवास के मुख्य प्रवेश द्वार को खोलकर भाग गए. घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. चर्चा है कि एक सप्ताह पूर्व स्थानीय एक युवती के साथ किसी अभद्र टिप्पणी को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई थी.
मोबाइल से अपने विश्वस्त को दी घटना की सूचना
हमलावरों के भाग जाने के बाद पूरी तरह से आश्वस्त हुए विभूति पोद्दार ने किसी तरह अपने मोबाइल से लक्ष्मीपुर के अपने एक विश्वस्त व्यक्ति दिनेश चौधरी को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही दिनेश विभूति पोद्दार के सरकारी आवास पर पहुंचा और उनकी हालत देख घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस के माध्यम से घटना की जानकारी बीडीओ अतुल प्रसाद और अंचलाधिकारी मनोज कुमार सहित एसडीपीओ और एसडीओ को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन के सभी वरीय अधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है.